Bhopal Power Cuts: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज फिर बिजली कटौती हेगी. आज करीब 20 इलाकों के रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यह कटौती 1 घंटे से लेकर 4 घंटे तक की होगी. बिजली विभाग के मुताबिक मेंटेनेंस के काम के लिए यह कटौती की जा रही है. प्रभावित होने वाले प्रमुख इलाकों में सूरज नगर, बिशन खेड़ी, एमपी नगर, आर्य नगर, गोविंद पुरा इंडस्ट्रियल एरिया समेत कई अन्य जगहें शामिल हैं. इसलिए जो भी काम है उसे पहले ही निपटा लें.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश को एक और 8 लेन बायपास की सौगात, इन दो राज्यों में सीधी होगी कनेक्टिविटी
आज इन इलाकों में बिजली रहेगी गुल
दरअसल, भोपाल में मेंटेनेस नाम पर अक्सर बिजली कटौती होती है. आज फिर 20 इलाकों में बिजली कटौती होगी. बिजली विभाग ने बताया कि मेंटेनेंस के लिए बिजली काटी जाएगी. जिन इलाकों में आज बिल नहीं आएंगे उनमें सूरज नगर,बिशन खेड़ी, एमपी नगर,आर्य नगर,गोविंद पुरा औद्योगिक क्षेत्र,वन स्मृति,मीरा कॉम्प्लेक्स आदि शामिल हैं.
इतने घंटे झेलनी पड़ेगी परेशानी
जानकारी के मुताबिक इन 20 इलाकों में 1 घंटे से लेकर 4 घंटे तक बिजली कटौती होगी.बिजली कटौती का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा. इस दौरान लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए लोगों को बिजली जाने से पहले अपने काम निपटा लेने चाहिए.
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में नर्सिंग कॉलेज घोटाले की रोजाना होगी सुनवाई, अफसरों को लगाई फटकार
इससे पहले 40 इलाकों में बिजली कटौती हुई थी
बता दें कि इससे पहले 40 इलाकों में बिजली कटौती की गई थी. इन इलाकों में बर्रई, आकृति ईको सिटी, कस्तूरी विहार, मक्सी, रापड़िया, आदर्श नगर, आदमपुर, बागसेवनिया, चिनार फॉरच्यून, होशंगाबाद रोड, सागर रॉयल, सुंदर लैंड मार्क, गति नगर, अशोका गार्डन, अमृत कॉम्पलेक्स, कमला नगर, ख्वाजा कॉलोनी, राजीव नगर ए सेक्टर, रजत नगर, विवेकानंद नगर, एमएलए क्वार्टर, कमला पार्क, भोईपुरा, गिन्नौरी रोड, हाथीखाना, इस्लामपुरा, बैंड मास्टर चौराहा, जवाहर चौक, टीटी नगर, गंगोत्री भवन, प्रियदर्शनी, झरनेश्वर, पटेल नगर, आनंद नगर, इशान कॉम्पलेक्स, इशान कॉलोनी, गंधर्व कॉलोनी और ओमेगा कॉलोनी शामिल थे.
रिपोर्ट- कुलदीप नागेश्वर पवार
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!