Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां तीन भाई-बहनों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. दरअसल, जिले के खजुरिया ग्राम पंचायत में महुआ बीनने गए तीन मासूम बच्चे समद फार्म के तालाब में डूब गए. मृतकों में दो बच्चियां और एक 5 साल का बच्चा शामिल है. घटना के बाद गांव में मातम छा गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना मिलने पर पुलिस और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और तीनों बच्चों के शव तालाब से बाहर निकाले. यह घटना मझौली थाना क्षेत्र के समद फार्म तालाब में हुई.
यह भी पढ़ें: 'मां को वृद्धाश्रम भेज दो'...पति ने नहीं मानी बात तो हुई महाभारत, बहू ने बुजुर्ग सास को पटक-पटककर पीटा
महुआ बीनने गए थे तीनों बच्चे
बताया गया कि खजुरिया ग्राम पंचायत निवासी मोहन प्रजापति के तीन बच्चे यहां महुआ बीनने गए थे और अपने माता-पिता के साथ थे. लेकिन लौटते समय वे तालाब में नहाने चले गए. जहां तीनों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. यह मामला थाना मड़वास क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खजुरिया का है.
यह भी पढ़ें: एमपी में 24 घंटे में फिर बदलेगा मौसम, बूंदाबांदी के साथ गर्मी के आसार, चलेंगी तेज हवाएं
परिवार का रोरोकर बुरा हाल
मिली जानकारी के अनुसार ये बच्चे दोपहर में समदा स्थित तालाब पर नहाने गए थे. परिजनों ने कुछ घंटे बाद बच्चों को खोजने की कोशिश की लेकिन वे गांव और मोहल्ले में नहीं मिले. तीनों बच्चों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पूरे गांव में मातम पसरा है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!