trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12833371
Home >>Madhya Pradesh - MP

Bageshwar Dham: हादसों के बाद बागेश्वर धाम में प्रशासन ने कसी कमर, गुरु पूर्णिमा पर सुरक्षा के लिए किए ये खास इंतजाम

Guru Poornima 2025 Kab Hai: बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. करीब 500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें सागर संभाग से भी फोर्स बुलाई गई है.  

Advertisement
Bageshwar Dham: हादसों के बाद बागेश्वर धाम में प्रशासन ने कसी कमर, गुरु पूर्णिमा पर सुरक्षा के लिए किए ये खास इंतजाम
Ranjana Kahar|Updated: Jul 09, 2025, 09:30 PM IST
Share

Bageshwar Dham Guru Poornima 2025: गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima 2025) आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाई जाती है. इस साल यह 10 जुलाई 2025 को मनाई जाएगी. छतरपुर के बागेश्वर धाम में इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं. प्रशासन ने गुरु पूर्णिमा महोत्सव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. इस मौके पर लाखों श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को देखते हुए करीब 500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. यह बल न सिर्फ जिले से बल्कि सागर संभाग और पुलिस मुख्यालय स्तर से भी मुहैया कराया गया है. हाल ही में हुए कुछ हादसों के बाद कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने खुद धाम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके.

यह भी पढ़ें: Bijli Vibhag Bharti: MP में बंपर नौकरियां! बिजली कंपनी में इतने पदों पर होगी भर्ती, मोहन सरकार ने दी खुशखबरी

 

बागेश्वर धाम में सुरक्षा के विशेष इंतजाम
दरअसल, बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं. भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए हैं. सागर संभाग समेत आसपास के जिलों से अतिरिक्त बल बुलाया गया है और करीब 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. पुलिस मुख्यालय और संभाग स्तर पर भी निगरानी रखी जा रही है. पिछले हादसों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर और एसपी ने धाम पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. आयोजन को सुरक्षित और सुचारू बनाने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है.

हज़ारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद
बता दें कि बागेश्वर धाम में भारी बारिश के कारण बीते दिन बड़ा हादसा हो गया था. यहां एक ढाबे की दीवार गिरने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई. जबकि 12 से ज़्यादा लोग घायल हो गए. इन हादसों को देखते हुए गुरु पूर्णिमा के मौके पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. क्योंकि इस बार बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा महोत्सव में हज़ारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: Indore News: भोपाल के बाद इंदौर में भी दिखा इंजीनियरिंग का अजूबा! बन रहा'Z' आकार का ब्रिज, 90 डिग्री के दो टर्न

 

गुरु पूर्णिमा क्यों मनाई जाती है?
गुरु पूर्णिमा का त्योहार हर साल आषाढ़ मास की पूर्णिमा के दिन पड़ता है और इसे विशेष रूप से महर्षि वेद व्यास की जयंती के रूप में मनाया जाता है. यह हिंदू धर्म का एक ऐसा पर्व है जो सम्मान से जुड़ा है, जिसे गुरु के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है. मान्यता है कि इसी दिन महर्षि वेद व्यास का जन्म हुआ था.उनके सम्मान में ही इस दिन को गुरु पूर्णिमा कहा जाता है.

रिपोर्ट- हरीश गुप्ता

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}