trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12379524
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP में जारी रहेगा बारिश का कहर; गुना, हरदा सहित इन जिलो में ऑरेंज, येलो अलर्ट

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ गए हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
MP में जारी रहेगा बारिश का कहर; गुना, हरदा सहित इन जिलो में ऑरेंज, येलो अलर्ट
Abhinaw Tripathi |Updated: Aug 12, 2024, 07:27 AM IST
Share

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले कई दिन से तेज बारिश हो रही है, बारिश की वजह से प्रदेश में कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. इसके अलावा खेत- खलिहान पूरी तरह से भर चुके हैं.  बारिश की वजह से एक स्थान से दूसरे स्थान का संपर्क टूट चुका है. हालांकि आज प्रदेश वासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. बता दें कि आज प्रदेश में बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट  जारी किया गया गया है. इसके अलावा भोपाल, इंदौर ग्वालियर सहित इन जिलों में गरज- चमक के साथ बारिश हो सकती है. 

यहां ऑरेंज अलर्ट 
मध्य प्रदेश में आज बारिश का दो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज गुना और श्योपुरकला में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. यहां पर गरज- चमक के साथ तेज बारिश होगी. इसके अलावा बिजली गिरने और आंधी चलने की भी संभावना है. 

यहां येलो अलर्ट 
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के  बेतूल, हरदा, खंडवा, नीमच, अशोक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, मुरैना, सिवनी, मंडला, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पांढुर्णा जिलो में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलो में भी मूसलाधार बारिश की संभावना है. 

इसके अलावा बता दें कि भोपाल, इंदौर, सीहोर, राजगढ़, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, उज्जैन सहित 35 जिलो में गरज- चमक के साथ तेज बारिश होगी. साथ ही साथ यहां पर आंधी- तूफान की भी चेतावनी है. 

ये भी पढ़ें: MP-Chhattisgarh News LIVE: सावन के चौथे सोमवार पर शिवालयों में उमड़ा जनसैलाब; भक्तों ने लगाए हर- हर महादेव के जयकारे

उफान पर नदी-नाले
मध्य प्रदेश में तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. नदियों और बांधों का जलस्तर भी बढ़ गया है. कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन गई है. कई जगह से तेज बहाव में लोगों को डूबते हुए खबरें सामने आ चुकी है. प्रदेश में कई डैम भी खोल दिए गए हैं जिसके बाद लोगों से सतर्कता बरतने की अपील भी की गई है. तेज बारिश की वजह से स्कूली छात्रों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही साथ बारिश की वजह से बाजारों की भी रौनक कम हो गई है.

Read More
{}{}