trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12357786
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP में जारी रहेगा मौसम का 'वॅार'; बारिश का रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से नदी नाले उफान पर आ गए हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

Advertisement
MP में जारी रहेगा मौसम का 'वॅार'; बारिश का रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल
Abhinaw Tripathi |Updated: Jul 29, 2024, 07:39 AM IST
Share

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले कई दिन से तेज बारिश हो रही है, बारिश की वजह से खेत- खलिहान पूरी तरह से भर चुके हैं. कई जगह बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. जिसकी वजह से एक स्थान से दूसरे स्थान का संपर्क टूट चुका है. सीएम मोहन यादव भी आज बाढ़ से निपटने के लिए समीक्षा बैठक करेंगे. मौसम विभाग ने आज प्रदेश में बारिश का रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. जानिए आज आपके यहां का मौसम कैसा हो सकता है. 

रेड अलर्ट 
मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है. ऐसे लोगों को तमाम तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आज  नर्मदापुरम, देवास और मंदसौर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर तेज बारिश के साथ आंधी- तूफान चलने की भी उम्मीदे हैं. 

ऑरेंज अलर्ट 
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 8 जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, विभाग के मुताबिक आज बैतूल, खरगोन, बड़वानी, रतलाम, छिंदवाड़ा, बालाघाट, सागर और पांढुर्णा में जोरदार बारिश होगी.साथ ही साथ यहां पर आकाशीय बिजली भी गिरने की संभावना है. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. 

ये भी पढ़ें: सावन के दूसरे सोमवार पर राशि के हिसाब से करें पूजा- अर्चना! महादेव बरसाएंगे कृपा

येलो अलर्ट 
प्रदेश में रेड और ऑरेंज अलर्ट के अलावा येलो अलर्ट भी 20 जिलों में जारी किया गया है. विभाग के मुताबिक विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, धार, इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, आगर, नीमच, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, दमोह जिला में भारी बारिश की संभावना जताई है. 

उफान पर नदी-नाले
मध्य प्रदेश में तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. नदियों और बांधों का जलस्तर भी बढ़ गया है. कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति बन गई है. कई जगह से तेज बहाव में लोगों को डूबते हुए खबरें सामने आ चुकी है. आज सीएम मोहन यादव बाढ़ से निपटने के लिए क्या इंतजाम किए गए हैं इसे लेकर समीक्षा बैठक करेंगे और अधिकारियों से जानकारी जुटाएंगे. 

ये भी पढ़ें: MP News Live Update: सावन का दूसरा सोमवार आज; शिवालयो में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, पढ़ें एमपी- छत्तीसगढ़ की लेटेस्ट अपडेट

Read More
{}{}