trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12327656
Home >>Madhya Pradesh - MP

Today Weather Update: MP में एक्टिव हुआ बारिश का स्ट्रांग सिस्टम; इन जिलों में अलर्ट, छत्तीसगढ़ में ऐसा रहेगा मौसम

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में इस समय तेज बारिश हो रही है. प्रदेश में बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया है, जिसकी वजह से तेज बारिश हो रही है, विभाग ने आज इन जिलों में अलर्ट जारी किया है.   

Advertisement
Today Weather Update: MP में एक्टिव हुआ बारिश का स्ट्रांग सिस्टम; इन जिलों में अलर्ट, छत्तीसगढ़ में ऐसा रहेगा मौसम
Abhinaw Tripathi |Updated: Jul 09, 2024, 09:17 AM IST
Share

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले कई दिन से तेज बारिश हो रही है, बारिश की वजह से खेत- खलिहान पूरी तरह से भर चुके हैं. इस समय प्रदेश में कहीं- कहीं पर बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग ने आज श्योपुर, छिंदवाड़ा, शिवपुरी सहित कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां के भी कई जिलों में बारिश की संभावना है. 

स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव 
मौसम विभाग के मुताबिक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने की स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव है, जिसकी वजह से प्रदेश भर में गरज चमक की स्थिति बनी हुई है. नार्थ ईस्ट राजस्थान के ऊपर साउथ  राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है, वहीं मानसून ट्रफ और नीचे आई है. ये एमपी के रायसेन, मंडला होते हुए गुजर रही है, इसकी वजह से प्रदेश में तेज बारिश हो रही है, आने वाले एक सप्ताह तक ऐसे ही मौसम बना रहेगा. 

इन जिलों में अलर्ट 
मौसम विभाग ने आज श्योपुर, गुना, शिवपुरी, राजगढ़, शाजापुर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, सागर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर सहित कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक इन जिलों में गरज- चमक की स्थिति भी देखी जा सकती है. 

छत्तीसगढ़ का मौसम
मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है, दक्षिण और उत्तर छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर 12 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है, वहीं मध्य छत्तीसगढ़ में आगामी 3 दिनों तक बारिश की गतिविधि में हो सकती है. इसके अलावा राजधानी रायपुर की बात करें तो यहां पर बादल छाए रहेंगे, कहीं- कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है, जबकि बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, धमतरी, सहित कई जिलों में हल्की से मध्य बारिश की संभावना है. बदलते हुए मौसम को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव है, धमतरी जिले में बाढ़ को लेकर मॅाक ड्रिल भी की गई थी. 

Read More
{}{}