trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12697565
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP के इस जिले में फ्री में टमाटर बांट रहे किसान, जिसे जितना चाहिए उतना लेकर जाए

Tomato Price: मध्य प्रदेश के एक जिले में किसान फ्री में लोगों को अपने टमाटर बांट रहे हैं. जिसे जितने टमाटर चाहिए उतने दिए जा रहे हैं, क्योंकि मध्य प्रदेश में टमाटर के दामों में भारी गिरावट देखी गई है. 

Advertisement
यहां फ्री में मिल रहे टमाटर
यहां फ्री में मिल रहे टमाटर
Arpit Pandey|Updated: Mar 28, 2025, 01:41 PM IST
Share

Betul District: जो टमाटर कभी अपने दामों से लोगों को लाल कर देता था वहीं टमाटर इन दिनों किसानों को रुला रहा है. क्योंकि मध्य प्रदेश में इस बार टमाटर की बंपर पैदावार हुई है. लेकिन प्रदेश में टमाटर के दाम तेजी से गिर गए हैं. जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बैतूल जिले में तो आलम यह है कि यहां टमाटर बिकना तो दूर बल्कि फ्री में लोगों को बांटा जा रहा है, किसानों का कहना है कि टमाटर का सही दाम नहीं मिल रहा है, इसलिए जिसे जितना चाहिए वह उतना ले जा सकता है. फिलहाल बैतूल जिले में टमाटर दो रुपए किलो से भी कम में बिक रहा है. 

बैतूल जिले में किसान परेशान 

जिस रसीले टमाटर से भोजन में स्वाद आ जाता है, वो टमाटर अन्नदाता को खून के आंसू रुला रहा है, किसानों का कहना है कि टमाटर के दामों में इतनी गिरावट आ गई है कि अब उन्हें तुड़वाना भी महंगा पड़ रहा है. पिछले एक महीने में टमाटर के दाम इतने नीचे आ चुके हैं कि खेतो से उसे तोड़ना भी किसान के लिए घाटे का ही सौदा है. बैतूल के जिन किसानों ने टमाटर की खेती की है वो भारी नुकसान झेल रहे हैं, टमाटर की खेती में इस समय प्रति एकड़ लागत के मुकाबले 30 से 40 हजार का घाटा हो रहा है और यही वजह है कि किसान टमाटर मुफ्त बांट रहे या खाद बना रहे हैं. किसानों का कहना है कि सरकार को एक ठोस नीति बनानी चाहिए जिससे किसान को सब्जियों की उपज का कोई न्यूनतम मूल्य तो जरूर मिले. 

ये भी पढ़ेंः पीथमपुर में ही जलेगा यूनियन कार्बाइड का पूरा कचरा, 3 चरण पूरे, 307 मीट्रिक टन बाकी

फ्री में टमाटर बांट रहे किसान 

मुफ्त में टमाटर बांटना या मजबूरी में टमाटर का खाद बनाना किसानों के लिए जितना दर्द भरा है उतना ही आम लोगों के लिए ये किसी सौगात से कम नहीं, बाजार में टमाटर खरीदने पहुंचे सैकड़ों लोगों को मुफ्त में ही पांच दस किलोग्राम टमाटर मिल गए तो उन्हें हैरत भी हुई, लेकिन किसानों की मजबूरी देखकर उन्हें थोड़ा अफसोस भी हुआ. बता दें पिछले दिनों बैतूल के पत्ता गोभी उत्पादक किसानों ने भी दाम गिरने से गोभी के खेतों में मवेशी छोड़ दिये थे औए अब टमाटर उत्पादक किसानों की ऐसी मजबूरी ये साबित करती है कि लोगों की थाली को तरह तरह के व्यंजनों से भर देने वाला अन्नदाता खुद कितनी पीड़ादायक हालात से गुजर रहा है. 

मध्य प्रदेश में टमाटर का बंपर उत्पादन 

यह स्थिति केवल बैतूल जिले भर की नहीं है बल्कि मध्य प्रदेश के कई जिलों में इस बार इसी तरह की स्थिति देखने को मिल रही है. मध्य प्रदेश में इस साल टमाटर का बंपर उत्पादन भी हुआ है, जिससे मार्केट में दाम तेजी से गिर गए हैं, ऐसे में उन्हें परेशानियों का सामना जरूर करना पड़ रहा है. 

बैतूल से रूपेश मानसरे की रिपोर्ट 

ये भी पढ़ेंः MP के सांसद ने लोकसभा में उठाया बिग बॉस शो का मुद्दा, केंद्रीय मंत्री से की डिमांड

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

 

Read More
{}{}