trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12801512
Home >>Madhya Pradesh - MP

शिवपुरी में दर्दनाक हादसा, सीवर चैंबर में गिरने से 13 साल की बच्ची की मौत, 5 घंटे चला रेस्क्यू

MP News: शिवपुरी में खुले सीवर चैंबर में गिरने से 13 साल की बच्ची की मौत हो गई. 5 घंटे की रेस्क्यू के बाद उसे 15 फीट गहरे चैंबर से बाहर निकाला जा सका. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.  

Advertisement
शिवपुरी में दर्दनाक हादसा, सीवर चैंबर में गिरने से 13 साल की बच्ची की मौत, 5 घंटे चला रेस्क्यू
Ranjana Kahar|Updated: Jun 15, 2025, 12:26 PM IST
Share

Shivpuri Rescue Operation: मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है. यहां 13 साल की मासूम उत्सवी भदौरिया की खेलते समय सीवर के चैंबर में गिरने से मौत हो गई. चैंबर 15 फीट गहरा होने के कारण बच्ची को 5 घंटे के रेस्क्यू के बाद बाहर निकाला जा सका. इस घटना के बाद परिवार समेत शहर में मातम का माहौल पसर गया. पुलिस ने संतुष्टि अपार्टमेंट के अर्जुन लाल दीवान और एक अन्य के खिलाफ सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली है.

यह भी पढ़ें: Corona Update: MP में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, इंदौर में फिर मिले 8 नए मरीज, अब इस शहर में भी मंडराया खतरा

 

सीवर चैंबर में गिरने से 13 साल की बच्ची की मौत
दरअसल, शिवपुरी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित संतुष्टि अपार्टमेंट में शनिवार रात बेहद दुखद हादसा हुआ. अपार्टमेंट में रहने वाले देवेंद्र भदौरिया की 13 वर्षीय बेटी उत्सवी सीवर टैंक में गिर गई थी.  हादसा रात करीब 8 बजे उस समय हुआ जब वह अपनी सहेलियों के साथ खेल रही थी. बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट परिसर में जर्जर सीवर के ढक्कन पर चलते समय बच्ची अचानक नीचे गिर गई. घटना की सूचना मिलते ही एसडीईआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जो करीब पांच घंटे तक चला. आखिरकार रात 12:40 बजे बच्ची का शव टैंक से बाहर निकाला गया. 

पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस दुखद घटना के बाद अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों और स्थानीय नागरिकों में गहरा आक्रोश है. वे सुरक्षा इंतजामों में लापरवाही और सीवर के ढक्कन की खराब हालत को हादसे का मुख्य कारण मान रहे हैं. पुलिस ने संतुष्टि अपार्टमेंट के प्रबंधक अर्जुन लाल दीवान और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है.

यह भी पढ़ें: Bhopal Metro Latest Update: अब भोपाल में भी मेट्रो का इंतजार खत्म! इस महीने से दौड़ने लगेगी मेट्रो

 

परिवार में पसरा मातम
13 वर्षीय मासूम उत्सवी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. कॉलोनी में भी मातम और सन्नाटा पसरा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सीवर टैंक की जर्जर हालत को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की गई थी, लेकिन किसी ने गंभीरता से ध्यान नहीं दिया.

रिपोर्ट- पूनम पुरोहित

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

Read More
{}{}