trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12670698
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP में पुलिस विभाग में थोकबंद ट्रांसफर, छिंदवाड़ा, उज्जैन समेत कई जिलों में ASP, DSP बदले

MP IPS Transfer: मध्य प्रदेश में पुलिस विभाग में थोकबंद तबादले हुए हैं, छिंदवाड़ा, उज्जैन, रीवा समेत कई जिलों में ASP और DSP बदले गए हैं. 

Advertisement
मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में ट्रांसफर
मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में ट्रांसफर
Arpit Pandey|Updated: Mar 06, 2025, 07:32 AM IST
Share

MP News: मध्य प्रदेश में मोहन सरकार की तबादला एक्सप्रेस एक बार फिर से चली है. इस बार मोहन सरकार ने पुलिस विभाग में थोकबंद तबादले किए हैं. जहां आठ आईपीएस समेत 60 राज्य सेवा के पुलिस अधिकारियों का फेरबदल हुआ है. एएसपी और डीएसपी मिलाकर कुल 68 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, इनमें कई जिलों के ASP और DSP शामिल हैं, जिन्हें मोहन सरकार ने अब बड़ी जिम्मेदारियां दी हैं. 

उज्जैन-छिंदवाड़ा में बड़ा बदलाव 

सीएम मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन के साथ-साथ छिंदवाड़ा जिले में भी बड़ा बदलाव हुआ है. आईपीएस अधिकारी मयूर खंडेलवाल को उज्जैन का एएसपी बनाया गया है, जबकि आईपीएस अधिकारी आयुष गुप्ता को छिंदवाड़ा जिले का एएसपी बनाया गया है. इसके अलावा रीवा और भोपाल में भी पुलिस विभाग में ट्रांसफर हुए हैं. गृह विभाग की तरफ से यह सभी ट्रांसफर आदेश जारी कर दिए गए हैं. 

ये भी पढ़ेंः भोपाल में पराली जलाने पर होगी FIR, तीन महीने के लिए रोक, उल्लंघन करने पर...

बता दें कि भोपाल के साथ-साथ उज्जैन, छिंदवाड़ा, खरगोन, धार, उमरिया, सागर, बालाघाट, ग्वालियर, रतलाम, जबलपुर, कटनी समेत कई अहम जिलों में थाना प्रभारियों के भी थोकबंद ट्रांसफर किए हैं. गृह विभाग की तरफ से आज सुबह ही सभी के ट्रांसफर के आदेश दिए हैं. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पुलिस विभाग में और भी कई बड़ी सर्जरी देखने को मिल सकती है, क्योंकि नए डीजीपी के जिम्मेदारी संभालने के बाद पुलिस विभाग में ट्रांसफर हो सकते हैं. 

माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में मोहन सरकार कुछ जिलों में एसपी भी बदल सकती है, जिन जिलों में एसपी का कार्यकाल तीन साल से ज्यादा या तीन साल के आसपास हो गया है. वहां पर पुलिस विभाग में ट्रांसफर हो सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंः सोने-चांदी की कीमतों में जारी है उछाल, जानिए भोपाल में क्या हैं आज के दाम

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}