Bhind News: यूं ही नहीं कहते हैं एमपी अजब है, सबसे गजब है. बल्कि यहां हर रोज ही अजब-गजब कारनामें देखने को मिलते हैं. ताजा मामला भिंड जिले से सामने आया है. जहां कथित तौर पर एक युवक बिजली बिल के भुगतान से बचने के लिए ट्रांसफार्मर ही चुरा लिया. मामला संज्ञान में आने के बाद विद्युत कंपनी ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है और युवक पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 136 के तहत सरकारी काम में बाधा डालने और सरकारी संपत्ति को अवैध रूप से हटाने का आरोप लगाया है.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, भिंड जिले के रावतपुरा में रामबिहारी त्रिपाठी के मकान के बाहर बिजली कंपनी का ट्रांसफार्मर रखा हुआ था. गुरुवार के दिन बिजली का ट्रांसफार्मर अचानक गायब हो गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही सहायक प्रबंधक बिजली केंद्र असवार अभिषेक सोनी मौके पर पहुंचे और जांच की. जांच के दौरान पता चला कि इस बिजली ट्रांसफार्मर को सोनू त्रिपाठी ने ही उठवाया है. इसके बाद एफआईआर दर्ज कराई गई है. हालांकि, खबर लिखे जाने तक चोरी हुआ ट्रांसफार्मर बरामद नहीं हुआ था.
जानिए क्या बोली पुलिस
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, असवार बिजली सब स्टेशन पर पदस्थ बिजली कंपनी के जेई अभिषेक सोनी ने बताया, "रामबिहारी त्रिपाठी की कोठी के पास ट्रांसफार्मर रखा था. इस ट्रांसफार्मर को सोनू त्रिपाठी निवासी रावतपुरा ने कहीं उठवा दिया है. अधिकारियों ने जेई ने बताया कि आरोपित पर एक लाख 49 हजार 795 रुपये का बिजली बिल बकाया है. बकाया राशि के कारण ट्रांसफार्मर जब्त होने की आशंका में आरोपित ने कथित तौर पर बिजली की लाइनों से छेड़छाड़ की और उपकरण अपने घर पर छिपा दिए." जेई की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
फिलहाल इस पूरे मामले पर जांच शुरू है और यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि बिजली का ट्रांसफार्मर गायब होना या चोरी होना अपने आप में किसी अजूबा से कम नहीं है. बिजली कंपनी द्वारा जांच करने के बाद रावतपुरा पुलिस थाना में शिकायत देकर सोनू त्रिपाठी के खिलाफ बिजली अधिनियम की धारा में माला दर्ज कराया गया है.
सोर्स- दैनिक भास्कर
ये भी पढ़ें- Bemetara News: छत्तीसगढ़ में बीजेपी MLA की गाड़ी पर हमला, कार के शीशे टूटे, बाल-बाल बचे विधायक
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!