trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12816725
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP के इस गांव में मिला खजाना! चमकते सिक्के देख हर कोई दंग, खोजने दौड़ा पूरा गांव

MP News: सीहोर में शौचालय की खुदाई के दौरान चांदी जैसे दिखने वाले पुराने सिक्के मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीण तीन दिन तक मिट्टी में सिक्के खोजते रहे. प्रशासन ने 85 सिक्के जब्त कर जिला कोषालय में जमा करा दिए हैं.

Advertisement
MP के इस गांव में मिला खजाना! चमकते सिक्के देख हर कोई दंग, खोजने दौड़ा पूरा गांव
Ranjana Kahar|Updated: Jun 26, 2025, 11:38 AM IST
Share

Sehore News: मध्य प्रदेश के सीहोर में एक अनोखी घटना सामने आई है. यहां आष्टा तहसील के एक छोटे से गांव अरनिया दाउद में एक साधारण शौचालय के गड्ढे की खुदाई के दौरान पुराने चांदी के सिक्के मिलने से हड़कंप मच गया. जैसे ही यह खबर गांव में फैली लोग मिट्टी में चांदी खोजने के लिए दौड़ पड़े.  कई लोगों को सिक्के भी मिले. मामला जब तहसील तक पहुंचा तो नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे और 85 सिक्के जब्त किए जिन्हें जिला कोषालय में जमा करा दिया गया है. इन सिक्कों पर फारसी भाषा में कुछ लिखा हुआ है जिससे इनके मुगलकालीन होने की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें: MP में तीन महीने तक नहीं होगा रेत परिवहन, खनन भी नहीं होगा, जानिए इसकी वजह

 

सिक्का ढूंढने दौड़ा पूरा गांव 
दरअसल, सीहोर की आष्टा तहसील के छोटे से गांव अरनिया दाउद  में उस समय हड़कंप मच गया जब एक साधारण शौचालय का गड्ढा खोदते समय चांदी जैसे पुराने सिक्के निकले. गांव में खजाने की खबर फैलते ही लोग मिट्टी में सिक्के खोजने के लिए दौड़ पड़े. करीब तीन दिन तक चली इस खजाने की खोज में कुछ ग्रामीणों को सिक्के मिले तो कई खाली हाथ लौट गए.

खुदाई में मिले चमचमाते सिक्के
बताया जा रहा है कि सुरेश श्रीवास्तव नाम का एक ग्रामीण अपने घर का निर्माण करवा रहे थे. शौचालय के लिए जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदा जा रहा था तभी मशीन के पंजे से किसी ठोस चीज के फूटने की आवाज आई. जब गौर से देखा तो गड्ढे में चमकते सिक्के बिखरे पड़े थे.  जब गांव में खबर फैली कि "सुरेश के यहां गड्ढे में खजाना मिला है", तो गांव वाले मिट्टी में चांदी खोजने दौड़ पड़े. कई लोगों को चांदी के सिक्के भी मिले। किसी को दो सिक्के मिले, किसी को चार और कुछ ऐसे भी थे जो पूरे दिन खुदाई करते रहे लेकिन खाली हाथ लौट आए.

यह भी पढ़ें: MPPSC का बंपर ऐलान! आने वाले महीनों में 5562 पदों पर भर्ती, मेडिकल से लेकर कई पद शामिल

 

कोषालय में जमा किया गए सिक्के
मामला जब तहसील पहुंचा तो नायब तहसीलदार मुकेश सांवले मौके पर पहुंचे और 85 सिक्के जब्त किए गए जिन्हें जिला कोषालय में जमा करा दिया गया. ये सिक्के चांदी जैसी धातु से बने हैं और इन पर फारसी भाषा में कुछ लिखा हुआ है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये मुगल काल के हो सकते हैं.

रिपोर्ट- दिनेश नागर

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

 

Read More
{}{}