Pandhurna News: मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक आम से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें आम से लदा एक ट्रक पलट गया. हैरानी की बात यह रही कि ट्रक पलटने के बाद स्थानीय लोग ड्राइवर और क्लीनर को बचाने के बजाय आम लूटने में लग गए. बताया जा रहा कि ट्रक में करीब सात लाख रुपये का आम था, जिसे लोग लूट ले गए,
दरअसल, नागपुर से भोपाल के लिए आम से भरा ट्रक जा रहा था. आमों से लदा ट्रक पांढुर्णा-मुलताई की सीमा पर पहुंचा था. तभी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. कई पलटी खाने ट्रक कई टुकड़ों में बिखर गया. इस दौरान ट्रक ड्राइवर और क्लीनर डब गए. जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया. दोनों को गंभीर चोटें आईं हैं. घायलों को आनन-फानन में मुलताई के अस्पताल ले जाया गया. दोनों बेहोशी की स्थिति में थे. इस वजह से उनकी पहचान नहीं हो सकी.
10 टन नीलम आम की लूट
वहीं हादसे के बाद ट्रक में लोट 10 टन नीलम आम बिखर गया. आम पलटने की खबर जैसे की स्थानीय लोगों की हुई, वो बोरी-बोरी ले ले वहां पहुंच गए. लोग आमों को बोरिोयं में भर-भरकर लूट ले गए. लूटे गए आमों की कीमत करीब 6 से 7 लाख लाख रुपये बताई जा रही है.
नीलम आम की खासियत
नीलम आम अपने स्वाद और आकार के लिए फेमस है. यह आम मध्यम आकार का होता है. जो पकने के बाद सुनहरा पीला हो जाता है. इसमें फूलों की तरह सुंगध आती है. यह आम खट्टा-मीटा होता है.
सोर्स- दैनिक भास्कर
ये भी पढ़ें- जबलपुर का यह ब्रिज यात्रियों के लिए हैं खतरनाक ? बैठे-बैठे भी हो सकते हैं घायल
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!