trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12499701
Home >>Madhya Pradesh - MP

4 हाथ-पैर, 2 सिर और एक पेट लेकर पैदा हुए जुड़वां बच्चे, देखकर हर कोई हैरान

MP News: मध्य प्रदेश के शहडोल में एक अद्भुत घटना घटी है. यहां एक महिला ने 4 हाथ-पैर, 2 सिर और एक पेट वाले जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. बच्चों को बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.

Advertisement
4 हाथ-पैर, 2 सिर और एक पेट लेकर पैदा हुए जुड़वां बच्चे, देखकर हर कोई हैरान
Ranjana Kahar|Updated: Nov 04, 2024, 09:45 AM IST
Share

Shahdol News: मध्य प्रदेश के शहडोल में एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है, जो बेहद अनोखे हैं. इन बच्चों के दो सिर, चार हाथ और चार पैर हैं. यानी दो बच्चों के शरीर आपस में जुड़े हुए हैं. डॉक्टरों के मुताबिक ऐसे जुड़वा बच्चों को कोज्वाइंड ट्विन्स कहते हैं. भ्रूण के पूरी तरह विभाजित न होने की वजह से ऐसा होता है. बच्चे को बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है. मेडिकल जगत के लिए यह घटना दुर्लभ मामला है. बच्चों को देखकर हर कोई हैरान है.

यह भी पढ़ें: MP में जल्द आएगी कड़ाके की ठंड, कई शहरों में तापमान में गिरावट, पचमढ़ी हुआ सबसे ठंडा

4 हाथ-पैर, 2 सिर और एक पेट लेकर पैदा हुए जुड़वां बच्चे
जन्में जुड़वा बच्चे पेट से एक साथ जुड़े हुए हैं, उनके चार पैर, चार हाथ, दो सिर हैं और पेट में सभी अंग एक साथ जुड़े हुए हैं. शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. निशांत प्रभाकर ने बताया कि बच्चों के जन्म के बाद उन्हें सीएमसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.  जानकारी के अनुसार अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी व्यक्ति की पत्नी को प्रसव पीड़ा के चलते शहडोल के शासकीय बिरसा मुंडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. रविवार की शाम उसने अद्भुत जुड़वा बच्चे को जन्म दिया. इन जुड़वा बच्चों के पेट आपस में जुड़े हुए हैं और इनके चार हाथ, चार पैर और दो सिर हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया.

यह भी पढ़ें: Gold Silver Price in MP: सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम स्थिर, चेक करें भोपाल गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट

दुर्लभ मेडिकल कंडीशन
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.निशांत प्रभाकर के अनुसार बच्चों के जन्म के बाद से ही उन्हें सीएमसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. चार हाथ और चार पैर वाले इन अनोखे बच्चों को देखकर हर कोई हैरान है. यह एक दुर्लभ मेडिकल कंडीशन है, जिसे कोज्वाइंड ट्विन्स कहा जाता है. इस कंडीशन में भ्रूण पूरी तरह से विभाजित नहीं होता है, जिसके कारण जुड़वाँ बच्चे कुछ अंगों को साझा करते हैं.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}