Morena News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के इस्लामपुर में हुए भीषण विस्फोट में एक मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था जिसमें एक मां और उसकी बेटी मलबे में दब गईं थीं. 20 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों के शव बरामद किए गए. इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है.
यह भी पढ़ें: उज्जैन, भोपाल, इंदौर समेत MP के इन शहरों में कब निकलेगा करवा चौथ का चांद, जानें चंद्रोदय का समय
विस्फोट में मकान ध्वस्त
दरअसल कल सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के इस्लामपुरा इलाके में स्थित एक मकान में बड़ा धमाका हुआ था. बताया जा रहा है कि यह धमाका कल दोपहर करीब 12 बजे हुआ, जिसमें पूरा मकान ढह गया. वहीं इस घटना में आसपास के कई मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: बड़ी खुशखबरी! MP सरकार का कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, इस तारीख को आएगी सैलरी
आसपास के लोगों ने लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि विस्फोट में मां-बेटी के मलबे में दबे होने की आशंका के बावजूद जब 12 घंटे बाद भी शव नहीं मिले तो आसपास के इलाके के लोग काफी आक्रोशित हो गए थे. आसपास के इलाके के लोगों ने रात 12 बजे कलेक्टर बंगले का घेराव कर दिया था और पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए. लोगों ने कहा कि पुलिस सिलेंडर विस्फोट के एंगल से जांच कर रही है बल्कि इस घर में हुआ धमाका बारूद से हुआ है. लेकिन प्रशासन ये मानने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि इस बारूद विस्फोट में आसपास के घरों को नुकसान पहुंचाने और लोगों को मारने की योजना थी. पुलिस उस जगह पर जेसीबी चलाकर सबूत मिटाने का काम कर रही है. हिंदुओं का दिवाली का त्योहार कुछ दिनों बाद है इसलिए इस परिवार ने विस्फोट करने की योजना बनाई थी लेकिन ये योजना कहीं और न होकर उनके ही घर में हो गया. लोगों ने कलेक्टर के बंगले को घेरकर जय श्री राम के नारे लगाए थे. धमाके के बाद चल रहे बचाव अभियान के कारण आस-पास के घरों की बिजली काट दी गई, जिससे लोगों में गुस्सा और बढ़ गया.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!