MP News: श्योपुर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां कर्ज और तनाव से परेशान एक भाई ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया, लेकिन जब अपने भाई की खबर दूसरे भाई ने सुनी तो वह उसने भी इसी गम में आत्महत्या कर ली. मामला श्योपुर जिलें के चिलवानी थाना क्षेत्र के देवरी गांव का है, जहां एक भाई का शव देवरी गांव के जंगल में तो दूसरे का शव शिवपुरी जिले के गोपालपुर गांव के जंगल में मिला. दोनों ही शनिवार की शाम से लापता थे. लेकिन दोनों की आत्महत्या के बाद जो मामला पता चला है वह हैरान करने वाला है. क्योंकि एक भाई ने सुसाइड से पहले एक पत्र पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम लिखा है.
कर्ज बना आत्महत्या का कारण
दोनों भाइयों का नाम राम और भरत था, शनिवार से दोनों लापता थे लिहाजा परिजनों ने रविवार को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उनकी लोकेशन गोपालपुर के जंगल में मिलने पर पुलिस ने सर्चिंग की, जहां उनका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला, दो थानों की पुलिस जांच में जुटी मूल रूप से श्योपुर जिले के चिलवानी थाना क्षेत्र के देवरी गांव के रहने वाले दोनों भाई शिवपुरी में रहते है. प्रारंभिक जांच में गृहक्लेश और कर्ज को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है. श्योपुर की चिलवानी थाना पुलिस और शिवपुरी की गोपालपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार एक भाई की मौत की खबर सुन दूसरे भाई ने भी अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.
ये भी पढ़ेंः ससुराल जा रही थी दुल्हन, रास्ते में बदमाशों ने किया ऐसा कांड, देखता रह गया दूल्हा
पीएम मोदी नितिन गडकरी को लिखा पत्र
एक भाई के पास से एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है, जिसमें कर्ज और डिप्रेशन में आकर फांसी लगाने की बात कही गई है और फांसी लगाने से पहले लिखे गए सुसाइड नोट में फाइनेंस और टोल रोड टेक्स से परेशान होकर यह कृत्य करने की भी बात लिखी गई है, सुसाइड नोट में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी से निवेदन किया गया है कि वे मोटर मालिकों के बारे में सोचे क्योंकि जगह-जगह सड़कों पर टोल और आरटीओ के साथ-साथ पुलिस को टैक्स दे दे कर सड़कों पर वाहन चलाना महंगा होता जा रहा है, किराया आज भी वहीं है लेकिन टैक्स बढ़ता जा रहा है.
ट्रक मालिक थे दोनों भाई
बताया जा रहा है कि दोनों भाई ट्रक मालिक थे, इन्होंने कुछ दिन पहले ही नए ट्राले खरीदे थे, जिसके मोटर वाहन के धंधे में घाटा हो गया था, उसी के बाद से दोनों डिप्रेशन और तनाव में चल रहे थे, जिससे परेशान होकर आखिरकार दोनों ने इतना बड़ा कदम उठा लिया. फिलहाल इस मामले में दोनों तरह से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः MP News: यहां आधी रात को क्रबिस्तान से गायब हो गया मुर्दा, वजह जान हो जाएंगे हैरान
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!