Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश में दो भीषण सड़क हादसे हुए हैं. ये हादसे छिंदवाड़ा और शाजापुर में हुए जिसमें 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बता दें कि छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा नगर में चौरसिया पेट्रोल पंप के पास दो बाइक आपस में टकरा गईं. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. वहीं शाजापुर में एक बस डंपर से टकराकर 30 फीट गहरी खाई में गिर गई. इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 18 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र के बीच साइन होगा MoU, 1.23 लाख हेक्टेयर भूमि होगी सिंचित
छिंदवाड़ा में पांच की मौत,परिजनों ने किया हंगामा
छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा नगर के चौरसिया पेट्रोल पंप के पास दो बाइक आपस में टकरा गईं. घटना में दोनों बाइकों पर सवार पांच लोगों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए अमरवाड़ा अस्पताल ले जाया गया जहां तीनों बाइक सवारों की भी मौत हो गई. मृतकों में दो एक ही परिवार के युवक हैं जो अमरवाड़ा के निवासी थे. अन्य तीन युवक लिंगपानी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं. मृतकों के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में देरी का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया है. फिलहाल पांचों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, वहीं अमरवाड़ा पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव के बीच CM मोहन ने की हाईलेवल मीटिंग! जारी की गाइडलाइन, इन 13 विभागों की छुट्टियां रद्द
शाजापुर में गहरी खाई में गिरी बस
वहीं दूसरी ओर देर रात शाजापुर जिला मुख्यालय के मक्सी बायपास के मोड़ पर पुल की तरफ से आ रहे डंपर से यात्री बस टकरा गई. बस डंपर से टकराकर 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 18 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को 108 एंबुलेंस और डायल 100 की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया. जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस इंदौर से गुना जा रही थी, इसी बीच रात करीब ढाई बजे मक्सी बायपास के सिरोलिया चौराहे पर डंपर से टकराकर सड़क किनारे खाई में गिर गई.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!