MP Crime News: उज्जैन में बीजेपी विधायक सतीश मालवीय के भाई ने अपने ही सगे बेटे को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई, मामला सुबह के वक्त का बताया जा रहा है जहां विधायक सतीश मालवीय के भाई मंगल सिंह ने अपने बेटे अरविंद सिंह पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया, लेकिन उससे पहले ही दम तोड़ दी, मामला आपसी परिवारिक विवाद का बताया जा रहा है, मामले की जानकारी लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
उज्जैन के माकड़ौन थाने का मामला
मामला उज्जैन जिले के माकड़ौन तहसील के सुचाई गांव का बताया जा रहा है, जहां करीब सुबह 9 बजे मंगल मालवीय ने अपने बेटे अरविंद मालवीय को जमीन और किराना दुकान से जुड़े विवाद पर गोली मार दी, दोनों के बीच सुबह के वक्त बहर हो रही थी, जहां मंगल मालवीय ने अपनी 12 बोर बंदूक से फायरिंग कर दी, एक गोली सीधे उसके सिर में लगी तो दूसरी गोली सीने में लगी, जिससे अरविंद बुरी तरह घायल हो गया. घर में मौजूद लोगों ने देखा तो सब घबरा गए और आनन फानन में अरविंद को उज्जैन रेफर किया गया, लेकिन उसे बचाया हीं जा सका. अरविंद की पत्नी और बेटा है.
ये भी पढ़ेंः जेल में बैठकर रच दी साजिश, साथी महिला से लगवाए रेप के आरोप, पर मामला पड़ गया उल्टा
जमीन से जुड़ा था मामला
बीजेपी विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय के दो बेटे हैं, उनकी माकड़ौन सात बीघा जमी है, जिसको लेकर मंगल सिंह के परिवार में विवाद चल रहा था, इसके अलावा पिता-बेटे के बीच देवास के सुनवानी गांव में भी जमीन को लेकर कई बार कहा सुनी हो चुकी है. लेकिन आज सुबह विवाद ज्यादा बढ़ गया था, जिससे मंगल सिंह ने फायरिंग कर दी, फिलहाल पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके पूछताछ शुरू कर दी है.
बता दें कि मंगल मालवीय के पिता नागूलाल मालवीय भी क्षेत्र के विधायक रह चुके हैं, जबकि उनके छोटे भाई सतीश मालवीय वर्तमान विधायक हैं, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और बड़ी संख्या में लोग जुट गए. वहीं मामला विधायक से जुड़ा होने की वजह से भीड़ भी जुट गई थी.
ये भी पढ़ेंः शादी के बाद घर से भाग रही थी दुल्हन, आधी रात में दूल्हे ने पकड़ा, हुआ बड़ा खुलासा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!