Ujjain Simhastha 2028 Prepration: मध्य प्रदेश में होने वाले 2028 के उज्जैन सिहंस्थ की तैयारियां जोरों शोरों पर चल रही हैं. वहीं इसको लेकर इंडियन रेलवे ने भी पूरी तरह से कमर कस ली है. इस बार रेलवे ने प्रयागराज महाकुंभ से बेहतर सुविधा प्रधान करने की तैयारी की है. रेलवे का कहना है कि उज्जैन सिंहस्थ के दौरान प्रयागराज जैसी स्थिति पैदा न हो सके. इसके लिए आसपास के कई स्टेशनों को अगले तीन सालों में विकसित करने का प्लान बनाया है.
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को इंदौर के नए रेलवे स्टेशन के निर्माण के अलावा, उज्जैन को लेकर रेलवे की तरफ से प्रस्तावित प्रोजेक्ट की समीक्षा की गई. इस दौरान भारतीय रेलवे के चेयरमैन सतीश कुमार, ने बताया कि अगले 3 सालों के अंदर इंदौर रीजन के रतलाम मंडल के अंतर्गत तेजी से रेलवे के विकास कार्य होने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ मध्य प्रदेश रेलवे स्टेशन के रेलवे नेटवर्क की तस्वीर बदलेगी, बल्कि तेजी से विकास के अवसर पैदा होंगे.
1करोड़ यात्री आने की संभावना
भारतीय रेलवे के अनुसार, उज्जैन सिंहस्थ मेले के दौरान लगभग 1 करोड़ यात्री देशभर से उज्जैन आने की संभावना जताई जी रही है. इसके लिए 90 से 110 स्पेशल ट्रेनें प्रतिदिन चलाने का निर्णय लिया गया है. आपको बता दें कि पिछली बार उज्जैन सिंहस्थ 2028 के दौरान लगभग 20 लाख यत्रियों ने ट्रेनों में सफर किया था, जबकि अन्य साधनों से कुल 5 करोड़ यात्री आए थे. पिछली बार के मुकाबले 5 गुना ज्यादा यात्री आने का अनुमान है. इन यात्रियों के लिए 4 से 5 हॉल्ट स्टेशन भी विकसित किए जाएंगे.
ट्रेनों के लिए 22 पार्किंग लाइनें
मिली जानकारी के मुताबिक, सिंहस्थ के मद्देनजर उज्जैन के आसपास स्पेशल ट्रेनों को रोकने के लिए लगभघ 22 पार्किंग प्लेटफॉर्म भी तैयार किए जाएंगे. इसके अलावा, वहीं लो लेवल प्लेटफॉर्म को ऊंचा करके हाई लेवल प्लेटफॉर्म तैयार किए जाएंगे. वहीं गेज कन्वर्जन डबिंग के लिए भी 4 लाइनें तैयार करने की योजना बनाई गई है.
इंदौर-दाहोद रेल लाइन विस्तार
उज्जैन सिंहस्थ से पहले इंदौर के नए रेलवे स्टेशन पर तेजी से काम चल रहा है, जिस पर करीब 7 मंजिला का स्टेशन करीब 485 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा. यहां पर कई तरह की अत्याधुनिक सेवाएं मिलेंगी. इसके अलावा, रेलवे बोर्ड अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि इंदौर-दाहोद रेल लाइन का 32 किलोमीटर का विस्तार हो चुका है. इस साल इस 132 किलोमीटर तक पूरा कर लिया जाएगा. वहीं इंदौर से खंडवा, इंदौर से धार और इंदौर उज्जैन वाया फतेहाबाद रेलवे लाइन को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!