trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12802111
Home >>Madhya Pradesh - MP

पुणे की तरह MP के शिवपुर में दर्दनाक हादसा! भरभराकर गिरा निर्माणाधीन ओवरब्रिज; कई मजदूर घायल

MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में देर रात बड़ा हादसा होने से बच गया. जहां निर्माणाधीन ब्रिज का हिस्सा भरभराकर गिर गया. इस हादसे में वहां मौजूद 6 मजदूर घायल हो गए. वहीं इस घटना के बाद से निर्माण कंपनी और स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. 

Advertisement
पुणे की तरह MP के शिवपुर में दर्दनाक हादसा! भरभराकर गिरा निर्माणाधीन ओवरब्रिज; कई मजदूर घायल
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jun 15, 2025, 08:53 PM IST
Share

shivpuri news: इन दिनों देश में एक के बाद एक दर्दनाक हादसा हो रहे हैं. अभी पुणे में इंद्रायणी नदी पर बने पुल गिरने की खबर आई थी. इस बीच मध्य प्रदेश के शिवपुरी से भी ऐसी ही खबर सामने आ रही है. जहां निर्माणाधीन ओवरब्रिज का हिस्सा भरभराकर गिर गया. इस हादस में 6 मजूदर घायल हो गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, शनिवार-रविवार की की रात शिवपुरी के पोहरी हाईवे स्थित न्यू बस स्टैंड रेलवे क्रॉसिंग पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. जहां निर्माणाधीन ओवरब्रिज का एक हिस्सा अचानकर नीचे गिर गया. जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त ब्रिज का काम चल रहा था. इस दौरान 6 मजदूर इसकी चपेट में आ गए. आनन-फानन में वहां मौजूद लोगों ने तुरंत राहत बचावा का कार्य शुरू किया और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. फिलहाल मजदूरों का उपचार जारी है. हालांकि, इनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

निर्माण कार्य पर रोक
इस घटना के सामने आने के बाद से स्थानीय प्रशासन और ब्रिज निर्माण एजेंसी पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. फिलहाल प्रशासन ने इसके जांच के आदेश दे दिए हैं और निर्माण कार्य को रोक दिया है. घटना के बाद से मामले की जांच जारी है.

जानिए क्या बोले अधिकारी
वहीं, शिवपुरी में निर्माणधीन पुल के गिर जाने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने सफाई भी दी है. । कार्यपालन यंत्री लो.नि.वि.सेतु निर्माण संभाग ग्वालियर ने एक प्रेस नोट जारी किया. जिसमें उन्होंने बताया कि शिवपुरी-पोहरी मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग क्रमांक 59 सी पर आर.ओ.बी. का निर्माण कार्य किया जा रहा है. पिलर नम्बर 15 से पिलर नम्बर 16 तक की स्लैब का कार्य दिनांक 13 जून की सुबह किया गया था. इसी दिन शाम 07:00 बजे अनुविभागीय अधिकारी द्वारा स्लैव में क्रेक्स पाए गए, जिसके उपरांत ठेकेदार को लिखित में स्लैब तोड़ने को आदेशित किया गया था. ठेकेदार द्वारा विभाग के उपयंत्री की उपस्थिति में दिनांक 14 जून रात्रि 12:00 बजे स्लैव को डिस्मेंटल किया गया. डिस्मेंटल की प्रक्रिया में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। सुरक्षा के प्रावधानों के साथ डिस्मेंटल की कार्यवाही पूर्ण की गई.

हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इस पूरे मामले को दबाने में लगे हुए हैं. इसी वजह से वे सफाई में लगे हुए हैं. क्योंकि अगर स्लैव को डिस्मेंटल जाता और सुरक्षा के मानकों का ख्याल रखा जाता तो ये जो 6 मजदूर घायल हुए हैं, वे घायल नहीं होते. 

सोर्स-नवभारत टाइम्स

ये भी पढ़ें- वाटरफॉल्स पर नहाने वाले हो जाएं सावधान, यहां सेल्फी या रील बनाने पर होगी जेल! जानिए गाइडलाइ

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}