Alirajpur District: अलीराजपुर जिले के राजावट में प्यार को पाने के लिए एक बार रिश्तों की मर्यादा को तोड़ दिया गया. क्योंकि यहां एक महिला को अपने बेटे के ससुर यानि अपने समधी से प्यार हो गया. दोनों ने एक दूसरे से प्यार का इजहार किया और फिर क्या था जब प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने एक साथ रहने के लिए घर से भागने का फैसला कर लिया. समधी और समधन दोनों घर से फरार हो गए. जब इस बात की चर्चा परिवार से लेकर समाज तक पहुंची तो यह मामला चर्चा में आया. जिसके बाद परिजनों और समाज के लोगों ने समधी-समधन का विरोध करना शुरू कर दिया.
समधी पर लगा जुर्माना पिटाई भी हुई
समाज के लोगों ने समधी-समधन से संपर्क किया और दोनों को वापस बुलाया. जहां 1 लाख 30000 का दंड घोषित कर झगड़े को तोड़ा गया और मामला सुलझ गया. लेकिन 8 दिन पहले समधन फिर घर से बिना बताए अपने समाधि की यहां गुजरात (जहां पर वह मजदूरी कर रहा है) वहां पहुंच गई. इस बात से महिला के परिजन नाराज हो गए. इस बीच बारिश शुरू हो गई तो समधी प्रताप थावलिया को लगा कि उसे अपने खेतों में फसलों की बुवाई करनी है तो वह गुजरात से अलीराजपुर जिले में अपने गांव इंदवन आ गया. इस बात की जानकारी महिला के परिजनों को लगी तो उन्होंने फिल्मी स्टाइल में उसका अपहरण कर लिया और उसे उठाकर राजावट ले आए.
ये भी पढ़ें: 30 लाख का भ्रष्टाचार पकड़ने का ईनाम, 600 किमी दूर ट्रांसफर, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
समधी अस्पंताल में भर्ती
समधन के परिजनों ने समधी के साथ जमकर मारपीट की है, वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों के चुंगल से समधी प्रताप थावलिया को छुड़वाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने करीब 12 लोगों के खिलाफ अपहरण सहित मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है और सभी को गिरफ्तार कर लिया है.
समधी की कहानी कुछ इस प्रकार है, प्रताप थावलिया की लड़की ने काली ने राजावट गांव में रहने वाले एक युवक के साथ भागकर शादी कर ली थी. जिसके बाद दोनों परिवार ने बैठक कर इस मामले का समझौता कर लिया और लड़की लड़के के साथ ही रहने लगी. समधि अक्सर अपनी बेटी काली से मिलने राजावट जाया करता था, इसी बीच समधी और समधन के बीच प्रेम हो गया. दोनों का इश्क इस तरह से परवान चढ़ा कि दोनों मौका देकर भाग निकले. जिससे यह मामला चर्चा में बना हुआ है.
अलीराजपुर से मनीष वाणी की रिपोर्ट
ये भी पढ़ेंः MP में तीन महीने तक नहीं होगा रेत परिवहन, खनन भी नहीं होगा, जानिए इसकी वजह
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!