trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12756498
Home >>Madhya Pradesh - MP

न हेलीकॉप्टर, न बुलडोजर... ऐसी गाड़ी में दुल्हन को लाया दूल्हा, आजतक नहीं देखी होगी विदाई!

Unique Marriage: छिदवाड़ा से दूल्हा-दुल्हन के विदाई का एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां दूल्हा अपनी दुल्हन को कार, बैलगाड़ी, बुलडोजर या हेलीकॉप्टर से नहीं विदा करा रहा है. बल्कि वो जिस गाड़ी में दुल्हन की विदाई कराया है. शायद ही ऐसा किसी ने किया हो...

Advertisement
न हेलीकॉप्टर, न बुलडोजर... ऐसी गाड़ी में दुल्हन को लाया दूल्हा, आजतक नहीं देखी होगी विदाई!
Shubham Kumar Tiwari|Updated: May 13, 2025, 07:38 PM IST
Share

Unique Marriage: आपने कभी हेलीकॉप्टर से तो कभी बैलगाड़ी से या बुलडोजर पर भी बारात निकलते हुए आपने देखी होगी. लेकिन मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शादी के बाद दुल्हन को दूल्हे ने अनोखे अंदाज में विदा कर ले गया, इस विदाई को देख लोग हैरान रह गए. क्योंकि आज तक ऐसी गाड़ी में विदाई शायद ही किसी ने की होगी. अब आप सोच रहे होंगे ऐसी कौन सी गाड़ी है तो चलिए जानते हैं...

जानिए पूरा मामला...
दरअसल, चौरई ब्लॉक के पलटवाड़ा निवासी सोनू वर्मा का सपना था कि वह दुल्हन को अपनी गाड़ी में विदा कर घर लाए. सोनू की शादी सिवनी जिले के केवलारी में सोनम के साथ तय होने के बाद उसने होने वाली पत्नी से अपनी इच्छा जाहिर की थी. लेकिन उसके पास उस समय कोई गाड़ी नहीं थी. बाद में उसने मेहनत कर एक ट्रक अपने नाम फाइनेंस कराया और उसको अपनी कमाई का साधन बनाया. 

ट्रक में हुई विदाई....
जब शादी का समय आया, तब उसने अपने ट्रक पर ही दुल्हन की विदाई का अनुरोध किया. जिसे दुल्हन और उसके परिवारजनों ने भी स्वीकार किया और ट्रक से दुल्हन की विदाई हुई. इधर दूल्हा ट्रक चलाता रहा, जबकि दुल्हन गीतों का आनंद लेती रही. वहीं, अब यह अनोखी विदाई पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है. इस विदाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि आपने शादियों में दूल्हा-दुल्हन को सजी हुई कारों, बुलडोजर, बैलगाड़ी, डोली या अन्य वाहनों में विदा होते देखना आम बात है. लेकिन शायद ऐसा पहली बार हुआ है, जब दूल्हा अपने दुल्हन को ट्रक में विदा कराके के ले गया हो. 

रिपोर्ट- रुपेश कुमार, जी मीडिया, छिंदवाड़ा

ये भी पढ़ें- यूपी की सवारी, एमपी की एम्बुलेंस, यहां स्वास्थ्य सेवा के नाम पर चल रहा गंदा 'धंधा'

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}