trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12754747
Home >>Madhya Pradesh - MP

न दहेज...न दारू...न डीजे, MP में यहां D-3 मिशन पर उतरे लोग, 1 जून होगा खास

MP Unique  Mission: बुरहानपुर के भीलखेड़ी गांव में आदिवासी समाज ने 'मिशन डी-3' को लेकर एकजुटता दिखाई. इसको लेकर 1 जून को खरगोन में राज्यस्तरीय सम्मेलन होगा, जिसमें इस मिशन को लेकर चर्चा होगी.  

Advertisement
MP में यहां D-3 मिशन पर उतरे लोग
MP में यहां D-3 मिशन पर उतरे लोग
Manish kushawah|Updated: May 12, 2025, 05:44 PM IST
Share

Burhanpur News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में बाकड़ी के पास बसे गांव भीलखेड़ी में सर्व आदिवासी कल्याण समिति की ओर से एक बड़ी बैठक रखी गई. इस मौके पर आस-पास के इलाकों से भील, भिलाला, बारेला और मांदलिया समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए. गांव के पटेल, पुजारा, बुजुर्ग, युवा, सामाजिक कार्यकर्ता और समिति के सदस्य भी पहुंचे. सभी ने मिलकर समाज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की और अपने हक-अधिकार को लेकर एकजुटता दिखाई. इस बैठक में लोगों ने आपसी भाईचारे, शिक्षा, रोजगार और परंपराओं को बचाए रखने पर जोर भी दिया.

दरअसल, आदिवासी समाज आजकल ‘थ्री-डी मिशन’ को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रहा है. इस मिशन का मकसद है समाज से तीन बुराइयां दहेज, दारू और डीजे को पूरी तरह खत्म करना है.

इन कुरीतियों पर लगाम
समाज के लोगों का कहना है कि इस दिशा में धीरे-धीरे अच्छी सफलता मिल रही है और कई जगहों पर इन कुरीतियों पर लगाम भी लगी है. हालांकि, कुछ गांवों से इन बुराइयों की दोबारा शुरुआत की शिकायतें आई थीं, जिसके चलते यह बैठक बुलाई गई. इस बैठक में सभी लोगों ने एक सुर में इस मिशन का समर्थन किया. उन लोगों ने वादा किया है कि अपने गांव-समाज में इन बुराइयों को दोबारा पनपने नहीं देंगे. 

1 जून को बड़ा सम्मेलन
इस दौरान तय किया गया है कि 1 जून को खरगोन में आदिवासी समाज का एक बड़ा राज्यस्तरीय सम्मेलन होगा, जिसमें 'मिशन डी-3' को लेकर गहराई से चर्चा की जाएगी. इस मिशन का मकसद समाज से दहेज, दारू और डीजे जैसी सामाजिक बुराइयों को जड़ से खत्म करना है. सम्मेलन में इन मुद्दों पर फिर से समाज को एक मजबूत दिशा देने पर बात होगी. बुरहानपुर जिले से भी आदिवासी समाज के कई जागरूक लोग इस सम्मेलन में शामिल होंगे. हाल ही में हुई बैठक में कई अन्य समाजसेवी और ग्रामीण मौजूद रहे. सभी ने मिलकर सम्मेलन में समाज की ओर से एकजुट होकर हिस्सा लेने का संकल्प लिया.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}