MP News: विवाह फिल्म तो सबने देखी होगी, जिसमें अस्पताल में ही शादी का सीन भी सबको याद होगा. लेकिन रील लाइफ की यह स्टोरी एक बार फिर मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में रील में देखने को मिली, जहां एक दूल्हे ने अस्पताल में ही शादी रचाई, उसने दुल्हन को गोद में लेकर सात फेरे लिए, इस दौरान जिसने भी यह नजारा देखा तो उसे विवाह फिल्म याद आ गई. बताया जा रहा है कि शादी के दिन ही दुल्हन की तबियत खराब हो गई थी, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, ऐसे में दूल्हे ने समझदारी दिखाई और अस्पताल में जाकर ही शादी रचाई.
बैंड-बाजे के साथ अस्पताल पहुंचा दूल्हा
बताया जा रहा है कि ब्यावरा में रहने वाले आदित्य सिंह की शादी कुंभराज में रहने वाली नंदनी सोलंकी से तय हुई थी. शादी अक्षय तृतीया के दिन होनी थी, लेकिन शादी से पांच दिन पहले ही दुल्हन की तबियत अचानक से बिगड़ गई, जिसके चलते परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने नंदनी को आराम करने की सलाह दी और उसे अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया गया. ऐसे में परिजनों ने डॉक्टरों को बताया कि वह ज्यादा देर तक बैठ नहीं सकती है उसे आराम करना होगा. जिस पर दूल्हा और दुल्हन के परिजनों ने अस्पताल में ही शुभ मुहूर्त में शादी की परमिशन मांगी, जिसे डॉक्टरों ने मान लिया, क्योंकि परिजनों का कहना था कि अगर उस दिन उनकी शादी नहीं होती तो फिर दो साल तक उनकी शादी का मुहूर्त नहीं था. ऐसे में दूल्हा बैंड-बाजे के साथ अपनी बारात लेकर अस्पताल पहुंचा.
ये भी पढ़ेंः विश्वास नहीं होगा! बेटी की शादी में आए उपहार का इस पिता ने किया ऐसा काम, हर कोई...
दुल्हन को गोद में उठाकर लिए 7 फेरे
अस्पताल में ही मंडप सजा और दूल्हा बारात लेकर पहुंचा, यहां शादी की सभी रस्में हुई. लेकिन नंदनी की तबियत खराब थी, ऐसे में वह चलने में समर्थ नहीं थी, ऐसे में दूल्हे ने दुल्हन को गोद में उठाया और सात फेरे लिए. ऐसे में जिसने भी यह नजारा देखा तो सबने दूल्हे की जमकर तारीफ की. बारात आने से लेकर विदाई तक की सारी रस्में अस्पताल में ही हुई. हालांकि डॉक्टरों ने अभी कुछ दिन और दुल्हन को आराम करने की सलाह दी है, जिसके बाद वह अपने ससुराल जा सकेगी.
गार्डन की जगह जब अस्पताल में शादी का मंडप सजा तो सब यह नजारा देख अचरच में पड़ गए, लेकिन जब दूसरे मरीजों और उनके परिजनों ने अस्पताल में यह अनोखी शादी देखी तो सभी ने जमकर दूल्हे की तारीफ की थी. ऐसे में राजगढ़ जिले में यह शादी चर्चा में बनी हुई है.
ये भी पढ़ेंः शादी या सजा? छत्तीसगढ़ में यहां आज भी दुल्हनें नहीं पहनतीं सोना! जानिए वजह
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!