trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12851090
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP में कुछ भी हो सकता है...10 साल पहले जिनकी हो चुकी मौत, उन पर दर्ज हुई FIR

Vidisha News: विदिशा जिले में पुलिस ने ऐसे दो लोगों पर एफआईआर दर्ज की है, जिनकी 10 साल पहले ही मौत हो चुकी है. जिससे यह मामला पूरे मध्य प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Advertisement
मध्य प्रदेश की खबरें
मध्य प्रदेश की खबरें
Arpit Pandey|Updated: Jul 22, 2025, 06:38 PM IST
Share

Madhya Pradesh News: दस साल पहले जिनकी मौत हो चुकी हो अगर उनके खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज हो जाए तो मामला चर्चा में तो आएगा ही. कुछ ऐसा ही हुआ है मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में. जहां पुलिस ने करीब दस साल पहले मरे हुए दो व्यक्तियों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कर ली. मामला जब सामने आया तो अब विदिशा पुलिस के उपर सवाल खडे़ किए जा रहे हैं, मामले की शिकायत स्थानीय स्तर पर की लेकिन इसपर कोई सुनवाई नहीं होने जब इसे जिला मुख्यालय तक पहुंचाया गया तब कही जाकर यह बात सामने आई. मामला विदिशा जिले में आने वाली गंजबासौदा तहसील का है. 

बरेठ गांव का है मामला 

दरअसल, मामले की शुरुआत गंजबासौदा के बरेठ गांव में प्रजापति समाज और गुर्जर समाज के बीच हुए विवाद से शुरू हुआ है. जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की थी. लेकिन एफआईआर में जिन लोगों के नाम शामिल हैं, उनमें दो लोग ऐसे हैं, जो करीब 10 साल पहले ही मर चुके हैं. ऐसे में हर कोई हैरान रह गया. इस मामले पर लोगों ने पहले स्थानीय स्तर पर शिकायत की थी, पर जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो फरियादी राजकुमार शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला मुख्यालय में एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे को पूरी जानकारी दी. उन्होंने पुलिस को बताया कि गांव में विवाद में जो एफआईआर दर्ज हुई है, उसमें शामिल दो लोग पहले ही मर चुके हैं. 

ये भी पढ़ेंः Breaking News-राजा रघुवंशी हत्याकांड पर फिल्म बनाएंगे आमिर खान?, कौन होगा एक्टर

घटना की जानकारी जब विदिशा जिले के पुलिस एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे तक पहुंची तो फिर उन्होंने मामले में सही कार्रवाई करने का भरोसा दिया है. उन्होंने बताया कि 17 जुलाई को बरेठ गांव में विवाद हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक्शन लिया था. मामले में जो एफआईआर दर्ज की गई थी, उनमें दो नामों पर आपत्ति आई है. इसलिए इसकी जांच की जा रही है. 

हालांकि विदिशा जिले में जिस तरह से दो मृतक व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की बात सामने आ रही है. उसका खुलासा तो पुलिस की जांच के बाद ही होगा. लेकिन यह मामला जिले में चर्चा का विषय जरूर बना हुआ है और हर कोई इसकी जानकारी चाहता है. (सोर्स नईदुनिया)

ये भी पढ़ेंः नरेंद्र सिंह तोमर से कैलाश विजयवर्गीय ने की मुलाकात, विधायकों ने पूछे 3377 सवाल

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}