trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12725300
Home >>Madhya Pradesh - MP

अरे बाप रे! फलदान की रस्म में मुर्गा नहीं मिला तो चले लाठी-डंडे! आपस में भिड़ गए लड़का-लड़की पक्ष

MP News: विदिशा के जावती गांव में टीका-फलदान कार्यक्रम में मुर्गे की मांग को लेकर लड़का और लड़की पक्ष आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ा कि लाठी-डंडे चल गए.  

Advertisement
अरे बाप रे! फलदान की रस्म में मुर्गा नहीं मिला तो चले लाठी-डंडे! आपस में भिड़ गए लड़का-लड़की पक्ष
Ranjana Kahar|Updated: Apr 21, 2025, 02:18 PM IST
Share

Vidisha News: शादी की रस्में प्यार और रिश्तों को जोड़ने का जरिया होती हैं. लेकिन जब बात खाने की आती है तो रिश्ते भी तकरार में बदल जाते हैं. इसका जीता जागता उदाहरण मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के आनंदपुर के पास जावती गांव में देखने को मिला. जहां टीका-फलदान के मौके पर दाल बाफले और चिकन को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि लड़का और लड़की पक्ष के बीच लाठी-डंडे चलने लगे. मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को शिकायत करनी पड़ी. दोनों पक्षों की ओर से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. मामले में दोनों पक्षों के चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: खंडवा में बेकाबू हुआ खूंखार पागल कुत्ता, 10 से ज्यादा बच्चों को काटा, मची अफरा-तफरी

 

मुर्गे की मांग पर बवाल
दरअसल ये पूरा मामला विदिशा जिले के आनंदपुर के पास स्थित जावती गांव का है. यहां ग्राम जावती तहसील लटेरी निवासी हरि सिंह अहिरवार फलदान लेकर पहुंचे थे. कार्यक्रम शुरूआत में खुशी-खुशी चल रहा था. लेकिन भोजन के दौरान कुछ लोगों ने परंपरागत दाल बाफले की बजाय मुर्गा परोसने की मांग कर दी. इस मांग को लेकर दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ा कि बात हाथापाई तक पहुंच गई और लाठी-डंडे चलने लगे. मामला शांत होने के बाद दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें: उज्जैन में शिप्रा के जल से उगाए 50 हजार बांस, जानिए सिंहस्थ में कैसे होगा इस्तेमाल ?

 

दूसरी घटना- राजगढ़ में अनोखा मामला
वहीं कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के राजगढ़ से एक बेहद अनोखा मामला सामने आया था. जहां पुलिस बेगानी शादी में'फूफाजी' बनकर पहुंच गई. फिर फिल्मी अंदाज में शादी के मंडप से तीन दूल्हों को उठा लिया और अपने साथ थाने चलने को कहा. ये देख दूल्हे और गांव वाले दंग रह गए. दरअसल राजगढ़ के कड़िया, गुलखेड़ी और हुलखेड़ी गांव के रहने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक अजीबोगरीब योजना बनाई थी जिसके तहत आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ना था. ये आरोपी शादियों में लंबे समय तक मेहमान बनकर जाते थे और बड़ी गलती करने के बाद भाग जाते थे.

Read More
{}{}