trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12579396
Home >>Madhya Pradesh - MP

रेप के आरोपी भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने किया सरेंडर, कहा- गटर में बहा देना मेरी अस्थियां!

Yogendra Solanki News: भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी के खिलाफ रेप केस में खुद को सरेंडर कर दिया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. मामले का सामने आते ही कांग्रेस ने भी अपना बयान देना शुरू कर दिया है.

Advertisement
रेप के आरोपी भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने किया सरेंडर, कहा- गटर में बहा देना मेरी अस्थियां!
Zee News Desk|Updated: Dec 29, 2024, 01:47 PM IST
Share

Yogendra Solanki Surrender: भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी विदिशा में हुए रेप मामले पर खुद को सरेंडर कर दिया है. सोलंकी ने शनिवार शाम नटेरन थाने में खुद को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. दरअसल, 5 दिसंबर को एक महिला ने योगेंद्र सोलंकी पर रेप केस का आरोप दर्ज किया था. केस फाइल होने के बाद से ही योगेंद्र फरार थे. महिला गंजबासौदा का बताई जा रही है जिसने भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी पर नटेरन थाने में रेप की FIR दर्ज कराई है. FIR फाइल होने के बाद से ही  सोलंकी फरार रहता था. 23 दिनों से पुलिस उसे खोज रही थी लेकिन खुद उसने अपने आप को शनिवार शाम नटेरन थाने में सरेंडर कर दिया .

सरेंडर करने से पहले बनाया वीडियो

योगेंद्र सोलंकी ने थाने में खुद को सरेंडर करने से पहले एक वीडियो भी बनाया था, जिसे उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है. वीडियो में उसने कुद को बेकसूर बताते हुए कहा-  मेरी अस्थियां गंगा में, नहीं तो गटर में बहा देना. आठ मिनट के वीडियो में उसने कहा  "मैं 30 साल से एक राजनीतिक दल में कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा था, मुझे उम्मीद थी कि मैं आने वाले समय में भाजपा का जिला अध्यक्ष बन सकता हूं. यह भी उम्मीद थी कि अगली बार भारतीय जनता पार्टी मेरे कार्यों को देखते हुए संसद या विधानसभा का प्रत्याशी बनाए. लेकिन यह हालत अब मेरे साथ नहीं रहे, क्योंकि मुझे षड्यंत्रपूर्वक धारा 376 में फंसा दिया गया है."  खुद को थाने में सरेंडर करते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. 

झूठे आरोप में फंसाया गया है...

योगेंद्र सोलंकी का कहना है कि वह बेकसूर है उसे झूठे आरोप में फसाया गया है, उसने किसी महिला का रेप नहीं किया है. उसके पिताजी के जमाने से ही लड़की के परिवार और मेरे परिवार से आपसी ज़मीनी लड़ाई थी. मैं उनके षड्यंत्र को समझ नहीं पाया. उन्होंने मुझे अपना बनाकर मुझसे उनकी बड़ी बेटी की शादी में पैसे ऐंठे और फिर मुझे ऐसे जाल में फंसा दिया गया है. 

ढाई महीने पहले नटेरन पुलिस थाने में बताई ता बात

योगेंद्र सोलंकी ने आगे कहा कि इसकी खबर मैनें ढाई महीने पहले नटेरन पुलिस थाने में बताई थी. मैनें और पिताजी, हम दोनों ने अपना बहुमूल्य समय BJP को दिया है. पिताजी अपने उच्च विचार के साथ पार्टी में रहें. आरोप लगने के बाद  मैनें पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. मुझे षड्यंत्र में फसाया गया है. मुझसे कहा गया था कि,- अगर तुम पैसा नहीं दोगे तो तुमपर बलात्कार की रिपोर्ट डाल देंगे.    

महिला का बयान

महिला ने योगेंद्र सोलंकी पर आरेप लगाते हुए कहा कि, सोलंकी उसे डरा - धमकाकर कर उसके साथ रेप करता था. वह बासौदा का रहने वाला था. खेती-बाड़ी के सिलसिले में गांव आना-जाना होता रहता था. करीब 4 साल पहले एक दिन वे हमारे घर आए, उस समय मम्मी-पापा और भाई काम से गांव से बाहर गए थे. मैं घर पर अकेली थी. उन्होंने डरा-धमकाकर मेरे साथ गलत काम किया. कहा कि किसी को बताया तो तेरे मां-बाप और भाइयों का मर्डर करा दूंगा. मैं डर गई थी. इसी कारण घरवालों को कुछ नहीं बताया. वह हर बार मौका पाते मेरे साथ गलत हरकत करते थे, जिससे मैं तंग आकर अपने घरवालें को सारी बात बताई. घरवालों ने बदनामी के दर से योगेंद्र से पहले बात की. पहले रिपोर्ट न लिखवाते हुए पापा ने उससे कहा था कि,- हम अभी रिपोर्ट नहीं कर रहे ,अगर मेरी बेटी की शादी में कोई दिक्कत आई तो उसके जिम्मेदार तुम होगे. 

दोनों के बीच थे पुराने संबंध

योगेंद्र सोलंकी ने 30 जुलाई 2024 में गुलाबगंज में लिखा-पढ़ी करवाई थी जिसमें दोनों के बीच चार साल के संबंध का बात स्वीकार भी की थी. दोनों ने खुद से खुद से ही इस संबंध को खत्म किया था. साथ ही महिला के भरण पोषण के लिए 15 लाख रुपए का जिक्र भी किया गया था. लिखा-पढ़ी में युवती के साथ- साथ दो गवाह सुरजीत सिंह राजपूत और जयंत पाठक के भी हस्ताक्षर हैं. इस लिखा-पढ़ी को युवती ने नकार कर उस पर जबरन साइन कराने का आरोप लगाया है. साथ ही उसने कहा कि, उसने कोई पैसे नहीं लिए है. 

मामले पर कांग्रेस का वार 

योगेंद्र सोलंकी आरोप लगने की वजह से भाजपा से इस्तीफा दे दिया था. भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जादौन को अपना इस्तीफा देते हुए कहा था कि वह बेहद दुखी हैं और उसे षड्यंत्र के तहत फंसाया जा रहा है. जब तक मैं उनसे बरी नहीं हो जाता, तब तक पार्टी से बाहर रहूंगा. इसपर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित रघुवंशी कहते हैं कि भाजपा के नेता रिश्तों को तार-तार कर रहें है, वो अपने घर की महिलाओं को सुरक्षित नहीं रख रहे तो बाहर की महिलाओं को कैसे सुरक्षित रखेंगे. साथ ही आरोपी के घर बुलडोजर चलाने की मांग की है.

ये भी पढ़ें- अधिकारियों ने मेरे अनपढ़ होने का फायदा उठाया...! ED रेड के बाद क्यों बोले छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री?

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}