Viral Girl Monalisa: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा आज के समय में परिचय की मोहताज नहीं हैं. माला बेचते बेचते आज उन्होंने फिल्मी दुनिया में न सिर्फ एंट्री लिया, बल्कि धमाल भी मचा रही हैं. मोनालिसा फिल्मी दुनिया की नई कलाकार बन चुकी हैं. बुधवार शाम मोनालिसा मध्य प्रदेश के शिवपुरी पहुंची. यहां उनका जलवा इस कदर था कि एक झलक पाने के लिए लोग आतुर थे. हालांकि, पुलिस प्रशासन ने पूरी व्यवस्था संभाली.
दरअसल, वायरल गर्ल मोनालिसा बुधवार को शिवपुरी जिले के पिछोर पहुंची. यहां उनको देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. मोनालिसा शाम को करबी 5 बजकर 30 मिनट पर पिछोर के गेस्ट हाउस पहुंची. यहां उनके आने की खबर लगते ही लोगों का हुजूम गेस्ट हाउस के बार इकठ्ठा हो गया. भीड़ को देखते हुए तुरंत पुलिस-प्रशासन ने मोर्चा संभाला. मोनालिसा करब डेढ़ घंटे गेस्ट हाउस में रहीं. इसके बाद कार में सवार होकर रवाना हो गईं.
क्यों पहुंची शिवपुरी
जानकारी के मुताबिक, मोनालिसा इंदौर के महेश्वर से होते हुए पिछोर पहुंचीं थीं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोनालिसा फिल्मी दुनिया में काम करने वाले महेंद्र लोधी के साथ उनके संपर्क के चलते वे पिछोर आईं थीं. महेंद्र लोधी का फिल्मी दुनिया में महत्वपूर्ण योगदान है और उनका संपर्क स्थानीय विधायक प्रीतम लोधी सहित अन्य लोगों से भी है. हालांकि, इस दौरान विधायक प्रीतम लोधी मौजूद नहीं थे. मोनालिसा यहां से यूपी के इटावा चली गई. यहां वे अपनी आगामी फिल्म डायरी का मणिपुर की शुटिंग करेंगे.त
जानिए क्या बोले विधायक
प्रीतम लोधी ने मोनालिसा से फोन पर वीडियो काल के जरिए बातचीत की. उन्होंने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया पर देते हुए लिखा, महाकुंभ से प्रसिद्ध हुई मोनालिसा एवं उनके साथ डायरेक्टर महेंद्र लोधी जी का आज पिछोर आगमन हुआ. आज अर्जेंट मीटिंग में बाहर जाने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी. आज वीडियो के माध्यम से मुलाकात हुई. कल सुबह 10 बजे मेरे निज निवास ग्राम जलालपुर ग्वालियर में मुलाकात हो सकती है.
रिपोर्ट- पूनम पुरोहित, Z मीडिया शिवपुरी
ये भी पढ़ें- MP Rain Alert: छतरी लेकर तैयार रहें एमपी वाले, ग्वालियर-इंदौर समेत 12 से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!