trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12820935
Home >>Madhya Pradesh - MP

MP BJP अध्यक्ष पद की रेस तेज, क्या इस बार महिला या आदिवासी चेहरा होगा पहली पसंद?

MP New BJP President Update: मध्य प्रदेश बीजेपी को जल्द ही नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है. इसे लेकर अटकलें तेज हो गई हैं, क्योंकि 1 जुलाई को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. माना जा रहा है कि उनके इस दौरे के दौरान प्रदेश अध्यक्ष पद को लेकर कोई अहम फैसला लिया जा सकता है. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा और इस पर सस्पेंस बरकरार है.

Advertisement
MP BJP अध्यक्ष पद की रेस तेज
MP BJP अध्यक्ष पद की रेस तेज
Manish kushawah|Updated: Jun 30, 2025, 09:41 AM IST
Share

MP BJP President Election: मध्य प्रदेश बीजेपी को जल्द ही नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है. इसको लेकर पार्टी ने पूरी तरह से कमर कस ली है. जुलाई के पहले सप्ताह में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होना है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 1 जुलाई यानि कल नामांकन प्रक्रिया होगी, उसके बाद 2 जुलाई को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग सकती है. 

वर्तमान में वीडी शर्मा मध्य प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष हैं. इनका कार्यकाल 2023 में खत्म होना था. लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव के चलते एक्सटेंशन मिला, इसके बाद एक्सटेंशन मिलता ही गया. अब बीजेपी नए प्रदेश अध्यक्ष की तलाश में हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नए अध्यक्ष की दौड़ में हेमंत खंडेलवाल का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में आ रहा है. लेकिन इस बार बीजेपी कुछ नया दांव खेलने की कोशिश में जुटी हुई है. 

मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी आदिवासी और महिला वर्ग के बीच में मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चेहरा खोजने में जुटी हुई है. क्यों कि वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सामान्य वर्ग से आते हैं और लंबा कार्यकाल भी पूरा कर चुके हैं. इसके अलावा, डॉ. मोहन यादव ओबीसी वर्ग से मुख्यमंत्री, अनुसूचित जाति वर्ग व ब्राह्मण वर्ग से दो उपमुख्यमंत्री हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि बीजेपी अब मध्य प्रदेश में किसी आदिवासी या महिला के हाथों में कमान सौंपने की तैयारी कर रही है. 

कौन बनेगा प्रदेश अध्यक्ष?
हालांकि, मध्य प्रदेश में बीजेपी कमान किसे देगी, कौन प्रदेश अध्यक्ष बनेगा? इसका फैसला तो शीर्ष नेतृत्व ही करेगा. आपको बता दें कि 1 जुलाई को बीजेपी नेता और बीजेपी अध्यक्ष पद के चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र प्रधान मध्य प्रदेश का दौरा करने वाले हैं. इससे साफ पता चलता है कि जुलाई के पहले सप्ताह में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. इसके अलावा, दो जुलाई को भी बैठक रखी गई है. वहीं इन दो दिनों के अंदर नामांकन से लेकर चुनाव की पूरी प्रक्रिया की जा सकती है. 

उइके नाम की दावेदारी
जानकारी के मुताबिक, नए प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए आदिवासी वर्ग के नेता बैतूल सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादाश उइके का नाम दावेदारों की लिस्ट में आ रहा है. इसके अलावा, खरगोन सीट से सांसद गजेंद्र पटेल के नाम पर भी चर्चा की जा चुकी है. सबसे ज्यादा दावेदारी दुर्गादास उइके की दिखाई दे रही है, क्योंकि गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल हैं. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री भी हैं. ऐसे में पार्टी मध्य प्रदेश में बैतूल सांसद को कमान दे सकती है. 

नया प्रयोग करेगी बीजेपी?
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में अभी तक बीजेपी ने जितने भी प्रयोग किए हैं, वह सभी पूर्ण रूप से सफल रहे हैं. इस लिए पार्टी इस बार महिला प्रदेश अध्यक्ष बना कर दांव खेल सकती है. महिला सशक्तिकरण पर फोकस कर सकती है. मध्य प्रदेश में महिला नेत्रियों में पूर्व मंत्री व बुरहानपुर से विधायक अर्चना चिटनीस, आदिवासी नेत्री पूर्व मंत्री रंजना बघेल के नामों पर मंथन किया जा चुका है. रंजना बघेल कई बार की विधायक रही हैं और संगठन में भी उपाध्यक्ष रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ेंः Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने कसी कमर, MP-CG के 6 दिग्गजों को दी बड़ी जिम्मेदारी 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}