MP BJP President Election: मध्य प्रदेश में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को लेकर हलचल एक बार फिर से तेज हो गई है. इस बात को लेकर पार्टी के कार्यकर्ता कई दिनों से असमंजस में हैं. पिछले पांच महीने से ये सवाल बना हुआ है कि आखिर नया प्रदेश अध्यक्ष कौन बनेगा. जनवरी में बीजेपी ने नौ जिलों के संगठनात्मक अध्यक्षों के नाम तो घोषित कर दिए थे. बूथ समिति, मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों के बाद प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना था. कहा जा रहा था कि फरवरी में ये चुनाव हो जाएगा, लेकिन अभी तक चुनाव नहीं हुआ है. इस बात को लेकर सस्पेंस बना हुआ है कि आखिर कब प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा?
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव का शेड्यूल पूर जल्द ही घोषित हो सकता है. क्योंकि 14 से 16 जून तक मध्य प्रदेश बीजेपी के विधायकों, सांसदों का प्रशिक्षण होना है. इस लिए कयास लगाए जा रहे हैं. कि 16 जून के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव हो सकता है. बताया जा रहा है कि इस प्रशिक्षण के दौरान केंद्रीह गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. बीजेपी सूत्रों का कहना है कि प्रशिक्षण वर्ग के बाद ही मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया जा सकता है.
कौन होगा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष?
अब सवाल ये उठ रहा है कि मध्य प्रदेश बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा? इस बात को लेकर प्रदेश में कई बड़े नेताओं के नाम चर्चाओं में हैं और कयास भी लगाए जा रहे हैं. खबरों की मानें तो वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा इस रेस में सबसे आगे माने जा रहे हैं. इसके पीछे वजह ये है कि वीडी शर्मा के कार्यकाल में मध्य प्रदेश बीजेपी को कई बड़ी सफलताएं मिली हैं, जिससे उनका कद पार्टी में काफी बढ़ा है.
इन नामों पर भी हो रही चर्चा
इसके अलावा, बैतूल विधानसभा से विधायक हेमंत खंडेलवाल, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी, मंडला लोकसभा से सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और अनुसूचित जाति से आने वाले लाल सिंह आर्य के नाम भी चर्चा में हैं. प्रदेश की राजनीति में इन सबका खास रोल माना जाता है, इसलिए हर कोई उम्मीद लगा रहा है कि अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!