Dindori News: गर्मी का मौसम शुरू होते ही मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में पानी की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है. इस समस्या के चलते पत्नियां अपने पति का घर छोड़कर मायके जा रही हैं. दरअसल गांव में दो नल जल योजनाएं चालू हैं फिर भी पानी की आपूर्ति की स्थिति बेहद खराब है. देवरा ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत एक योजना लागू की गई थी लेकिन इसका लाभ मुख्य बस्ती के वार्डों को नहीं मिल पा रहा है. इस समस्या के चलते गांव की महिलाएं अपने मायके जाने को मजबूर हो रही हैं.
यह भी पढ़ें: Summer Holiday: MP के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां घोषित, जानिए कब से कब तक बंद रहेंगे विद्यालय
पानी नहीं तो साथ नहीं!
दरअसल ये मामला ग्राम पंचायत देवरा का है जहां गर्मी शुरू होते ही भीषण जल संकट पैदा हो गया है. पानी की किल्लत के चलते वार्ड क्रमांक 11 में रहने वाले जितेंद्र सोनी की पत्नी अपने दो बच्चों को लेकर मायके चली गई है. पति जितेंद्र सोनी ने मीडिया के कैमरों के सामने मोबाइल पर अपनी पत्नी से बात की और वापस आने की गुहार भी लगाई लेकिन पत्नी की शर्त है कि जब तक पानी की व्यवस्था नहीं हो जाती वह वापस देवरा नहीं आएगी.
पतियों को छोड़कर मायके जा रही हैं पत्नियां
जितेंद्र सोनी की पत्नी के अलावा गांव की अन्य महिलाएं भी पानी की समस्या के चलते मायके चली गई हैं. और कुछ महिलाएं जाने की तैयारी में हैं. सभी की मांग पानी को लेकर है. हैरानी की बात यह है कि ग्राम पंचायत देवरा में एक नहीं बल्कि दो नल जल योजनाएं संचालित हैं, इसके बावजूद यहां के निवासी पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ये हैं कलयुग के श्रवण कुमार! देवी-देवता नहीं बेटे ने बनवाया माता-पिता का मंदिर, संघर्ष सुनकर भर आएंगी आंखें
पानी की किल्लत से परेशान लोग
ग्रामीणों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व जल जीवन मिशन योजना के तहत देवरा ग्राम पंचायत में करीब ढाई करोड़ रुपए की लागत से जलापूर्ति योजना स्वीकृत हुई थी, जिससे दो वार्ड हंसनगर व साकेत नगर में पेयजल आपूर्ति हो रही है. और देवरा की मुख्य बस्ती के वार्डों के लोगों को इस योजना का कोई लाभ नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि हंसनगर व साकेत नगर ये दोनों वार्ड पहले ग्राम पंचायत देवरा में शामिल थे और करीब एक वर्ष पूर्व इन दोनों वार्डों को नगर परिषद में जोड़ दिया गया है. देवरा ग्राम पंचायत के लिए स्वीकृत नलजल योजना का लाभ देवरा वासियों को नहीं मिलना समझ से परे है.
रिपोर्ट- संदीप मिश्रा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!