trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12668549
Home >>Madhya Pradesh - MP

महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चों को जन्म, कुदरत का चमत्कार मान रहे लोग, हर तरफ हो रही चर्चा

MP News: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया है. तीनों बच्चे बालक हैं और मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं. इस घटना के बाद परिवार में खुशी का माहौल है.

Advertisement
महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चों को जन्म, कुदरत का चमत्कार मान रहे लोग, हर तरफ हो रही चर्चा
Ranjana Kahar|Updated: Mar 04, 2025, 11:05 AM IST
Share

Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया. लोग इस घटना को कुदरत के चमत्कार के तौर पर देख रहे हैं. तीनों बालक हैं और मां और बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं. एक साथ तीन बच्चों के आने से परिवार में खुशी का माहौल है. हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ें: कोमा में बताकर ऐंठ रहे थे पैसे, तभी ICU में पत्नी ने देखा कुछ ऐसा, फिर मरीज ने सड़क पर आकर बताई सच्चाई

महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चों को जन्म
दरअसल निवाड़ी जिले के कठऊपहाड़ी गांव में 35 वर्षीय संध्या पांचाल ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म देकर सबको चौंका दिया. इस घटना को कुदरत के चमत्कार के तौर पर देखा जा रहा है. जानकारी के मुताबिक संध्या को जब प्रसव पीड़ा हुई तो आशा कार्यकर्ता ने समझदारी दिखाते हुए उसे तरीचर कलां उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. महिला के परिजन मेडिकल कॉलेज झांसी जाने को तैयार थे, लेकिन आशा कार्यकर्ता ने उन्हें उप स्वास्थ्य केंद्र में ही प्रसव कराने की सलाह दी. इस पर परिजन राजी हो गए और गर्भवती महिला को भर्ती कर लिया गया. जहां डॉक्टर व स्टाफ द्वारा नॉर्मल डिलीवरी कराई गई जिसमें महिला ने 3 स्वस्थ बच्चों को जन्म दिया.

परिवार में खुशी का माहौल
एक साथ तीन बच्चों के आने से परिवार में खुशी का माहौल है. डॉक्टरों के मुताबिक मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं. लोग इस घटना को कुदरत के चमत्कार के तौर पर देख रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 'हम कभी नहीं...'जातिगत जनगणना को लेकर ये क्या बोल गए बाबा बागेश्वर, सामने आया बड़ा बयान

विदिशा से भी आया था ऐसा मामला
बता दें कि इससे पहले विदिशा जिले से भी ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां उदयपुर गांव की रहने वाली राजबाला मोंगिया ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म देकर सबको चौंका दिया था. इस खुशखबरी के बाद परिवार में खुशी का माहौल बन गया था. यह खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई थी.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}