Betul Railway Station: मध्य प्रदेश के बैतूल रेलवे स्टेशन पर एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. यहां चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरने से एक युवती की मौत हो गई. बता दें कि मैसूर-जयपुर एक्सप्रेस जब बैतूल स्टेशन पर रुकी तो एक छात्रा पानी और चिप्स लेने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरी. अगले ही पल ट्रेन चलने लगी और लड़की दौड़कर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगी. एक युवक ने उसे हाथ देकर खींचने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में लड़की को बचाने की कोशिश में एक युवक भी प्लेटफॉर्म पर गिरकर घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है. इस भयावह दृश्य को देखकर हर कोई दहल गया.
यह भी पढ़ें: Gwalior News: कश्मीर से नाबालिग का अपहरण, व्हाट्सएप ने खोले कई राज! ग्वालियर पहुंची पुलवामा पुलिस
बैतूल रेलवे स्टेशन पर भयानक हादसा
दरअसल, बैतूल रेलवे स्टेशन पर बेंगलुरु निवासी और जयपुर के एक निजी नर्सिंग कॉलेज की छात्रा अमृता नायर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गई. अमृता कुछ देर पहले पानी और चिप्स लेने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरी थी. जैसे ही ट्रेन चली, उसने दौड़कर उसमें चढ़ने की कोशिश की. ट्रेन में से एक युवक ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अमृता संतुलन खो बैठी और गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: Katni News: वनकर्मियों पर जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने टीम पर लाठी-डंडों से किया वार
25 मिनट तक रुकी रही ट्रेन
जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन करीब 25 मिनट तक बैतूल स्टेशन पर रुकी रही. मृतक छात्रा बेंगलुरु की रहने वाली थी जो जयपुर के एक निजी नर्सिंग कॉलेज में द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. अमृता की सहेली भी जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के B3 कोच में थी. हादसे के बाद जयपुर में रहने वाले परिजनों को सूचना भेज दी गई. फिलहाल, जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्ट- रूपेश कुमार
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!