Baba Bageshwar: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अब एक और देश में हनुमान कथा करने वाले हैं, इस साल वह सातवीं बार विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं, इससे पहले वह 6 देशों में इस साल हनुमान कथा कह चुके हैं. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अब अफ्रीका देश के युगांडा की यात्रा पर जाने वाले हैं, जहां वह भारतीय समुदाय के लोगों को हनुमान कथा सुनाएंगे. इससे पहले वह इस साल कई देशों में सनातन धर्म और हिंदुत्व का प्रचार-प्रसार कर चुके हैं.
बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस साल की अपनी 7वीं विदेश यात्रा पर जाने वाले हैं. वह अफ्रीका देश के युगांडा की यात्रा पर जाएंगे और यहां रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों के साथ सभी को हनुमान कथा सुनाएंगे, उनके युगांडा जाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
इससे पहले बाबा बागेश्वर अब तक छह अलग-अलग देशों की यात्रा इस साल कर चुके हैं, वह ऑस्ट्रेलिया, फिजी, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड (लंदन), ओमान, दुबई देशों की यात्रा कर चुके हैं. जहां उन्होंने सनातन धर्म और हिंदुत्व का प्रचार-प्रसार किया है. बाबा बागेश्वर विदेशों में रहने वाले सनातन धर्म के अनुयायियों को हनुमान कथा का श्रवण कराया है.
बाबा बागेश्वर अपनी यात्रा को आगे बढ़ाते हुए सातवें देश युगांडा की राजधानी कंपाला में जा रहे हैं, जहां वह 15, 16 और 17 अगस्त को युगांडा वासियों और वहां रहने वाले सनातनियों को हनुमंत कथा सुनाएंगे. विदेश की यात्रा पर सनातन धर्म के अनुयायियों के यहां निवास करते हैं.
युगांडा अफ्रीकन कंट्री है, युगांडा की राजधानी कंपाला युगांडा के प्रमुख शहरों में से एक है, जो एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक, आर्थिक और परिवहन केंद्र है।. यह शहर पहाड़ियों और दलदलों पर बसा हुआ है, जहां अब पंडित धीरेंद्र शास्त्री अगस्त में कथा करेंगे.
बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री अलग-अलग देशों में हनुमान कथा और राम कथा सुना चुके हैं, इस साल वह युगांडा को मिलाकर कुल 7 देशों की यात्रा कर चुके होंगे, पंडित शास्त्री अलग-अलग मंचों के माध्यम से सनातन धर्म का प्रचार करने में जुटे हैं.
हाल ही में बाबा बागेश्वर ने फिजी और ऑस्ट्रेलियां में हनुमान कथा का आयोजन किया था, यहां रहने वाले भारतीय के साथ-साथ सभी समुदायों के लोगों ने कथा का रसपान किया था. वह देश के अलग-अलग राज्यों में भी हनुमान कथा कर चुके हैं.