trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12779193
Home >>रायपुर

बसव राजू के बाद अब सुरक्षा बलों के निशाने पर ये टॉप-15 नक्सली, करोड़ों का है इन पर इनाम

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बड़े नक्सली बसव राजू के एनकाउंटर के बाद अब नक्सल संगठनों में हड़कंप की स्थिति बताई जा रही है. जबकि सुरक्षाबलों के निशाने पर अभी कई बड़े नक्सली हैं. 

Advertisement
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी
Arpit Pandey|Updated: May 30, 2025, 11:30 AM IST
Share

Top Naxalites: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अब आखिरी दौर में है. 22 मई को नक्सलियों के सबसे बड़े लीडर बसव राजू का ढेर होना नक्सल संगठनों के लिए अब तक सबसे बड़ा झटका था. एक तरफ सुरक्षाबलों का छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है, तो वहीं दूसरी तरफ नक्सली संगठनों में अब दहशत की स्थिति है, बसव राजू का ढेर होना इसलिए भी बड़ी सफलता है क्योंकि सुरक्षाबल लगातार उसकी तलाश में थे, जबकि यह तलाश अभी भी जारी है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों के टारगेट पर अभी कई बड़े नक्सली हैं, जो बस्तर में छिपे हुए हो सकते हैं. 

टॉप नक्सली टारगेट पर 

  • माड़वी हिड़मा
  • गणपति 
  • भूपति
  • देवजी 
  • के. रामचंद्र रेड्डी उर्फ गुडसा उसेंडी
  • कादरी सत्यनारायण रेड्डी उर्फ कोसा
  • पुल्लरी प्रसाद राव उर्फ चंद्रन्ना
  • सुजाता उर्फ कल्पना
  • बंटू लक्ष्मी उर्फ नरसिम्हा चालम

ये भी पढ़ेंः नक्सलमुक्त दिशा में आगे बढ़ा बस्तर, LWE की सूची से हटा यह जिला, क्या है यह पॉलिसी

इनके अलावा कुछ और नाम ऐसे हैं जिनकी स्पष्ट जानकारी नहीं हैं, लेकिन कुल संख्या 15 के आसपास मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि इन नक्सलियों पर अकेले छत्तीसगढ़ में ही 8.40 करोड़ रुपये का इनाम रखा हुआ है, जबकि दूसरे राज्यों का इनाम मिला दिया जाए तो पैसा और बढ़ जाएगा. सुरक्षाबलों का कहना है कि इन सभी ने लंबे समय तक बस्तर को अपना ठिकाना बनाया हुआ था. लेकिन अब नक्सलियों ने यहां से भागना शुरू कर दिया है. सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि अभी भी कई बड़े नक्सली समय-समय पर बस्तर के जंगलों में डेरा डाले रहते हैं, हालांकि इनकी जानकारी अब सुरक्षाबलों तक पहुंच रही है. यही वजह है कि लगातार अभियान जारी है. 

मुख्य धारा में लौट आए 

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि फिलहाल बस्तर के जंगल में नौ शीर्ष माओवादियों के होने की जानकारी है, लेकिन अगर यह सभी आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौट आते हैं तो उनके लिए यह अच्छी बात रहेगी. लेकिन अगर वह जंग जारी रखेंगे तो फिर इनका भी हश्र बसव राजू जैसा ही होगा, क्योंकि यह नक्सली बस्तर में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, जिसमें बड़ी संख्या में सुरक्षा जवान मारे गए हैं. बताया जा रहा है कि अब बस्तर में हथियारबंद केवल 300 के आसपास नक्सली रह गए हैं, जिनमें टॉप-कमांडरों की संख्या 25 के आसपास है. हालांकि दूसरे राज्यों को जोड़ने पर यह आंकड़ा बढ़ सकता है. (सोर्स नवदुनिया) 

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर नक्सलियों ने लूटा 5000KG बारूद, सीमावर्ती जिलों में अलर्ट

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}