trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12738965
Home >>रायपुर

महतारी वंदन योजना की 15वीं किस्त जारी, खाते में नहीं आए पैसे तो तुरंत करें ये काम

Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना की 15वीं किस्त जारी कर दी गई है. 69.32 लाख महिलाओं के खातों में कुल 648 करोड़ रुपए भेजे गए हैं.  

Advertisement
महतारी वंदन योजना की 15वीं किस्त जारी, खाते में नहीं आए पैसे तो तुरंत करें ये काम
Ranjana Kahar|Updated: May 02, 2025, 08:17 AM IST
Share

Mahtari Vandan Yojana 15th installment: छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना की 15वीं किस्त की राशि जारी कर दी गई है. इस किस्त के जरिए राज्य की 69.32 लाख पात्र महिलाओं के बैंक खातों में कुल 648 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं. इस योजना के तहत मार्च 2024 से लगातार हर महीने महिलाओं को पैसे दिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: मिरानिया परिवार को मिलेगी 20 लाख की आर्थिक सहायता, साय सरकार ने किया मदद का ऐलान, आतंकी हमले में हुई थी मौत

 

महतारी वंदन योजना की 15वीं किश्त जारी
दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना के तहत 15वीं किस्त जारी कर दी गई है. इसमें 69.32 लाख महिलाओं के खातों में सीधे ₹648 करोड़ की राशि ट्रांसफर की गई है. यह योजना मार्च 2024 से हर महीने लगातार लागू की जा रही है, जिससे महिलाओं को नियमित आर्थिक सहायता मिल रही है. अब तक इस योजना के तहत कुल ₹9,788 करोड़ की राशि वितरित की जा चुकी है. योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 4 सीनियर IAS अधिकारियों के ट्रांसफर, देखें नई लिस्ट

 

आधार अपडेट नहीं है तो रुक सकता है पैसा
महिला एवं बाल विकास विभाग ने लाभार्थी महिलाओं से अपील किया है कि वे अपना आधार कार्ड समय पर अपडेट करवा लें, ताकि योजना की राशि के वितरण में कोई बाधा न आए. कई लाभार्थियों को भुगतान इसलिए नहीं मिल पाया क्योंकि उनका आधार  इनएक्टिव पाया गया. ऐसे में संबंधित महिलाओं को नजदीकी आधार केंद्र पर जाकर पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र के साथ आधार अपडेट कराना जरूरी है, जिससे अगली किस्त का भुगतान सुनिश्चित हो सके. यदि किसी लाभार्थी को अब तक राशि नहीं मिली है, तो वे संबंधित केंद्र में जाकर स्थिति की जांच कर सकते हैं. गौरतलब है कि प्रत्येक 10 वर्षों में आधार अपडेट कराना आवश्यक होता है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Read More
{}{}