trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12765434
Home >>रायपुर

छत्तीसगढ़ में एक साथ कई जगहों पर ACB-EOW की रेड, शराब घोटाले से जुड़ा है मामला

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में आज दुर्ग, भिलाई, महासमुंद और धमतरी में कई जगहों पर ACB-EOW की रेड हुई है, मामला छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले से जुड़ा बताया जा रहा है.

Advertisement
छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर ACB-EOW की रेड
छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर ACB-EOW की रेड
Arpit Pandey|Updated: May 20, 2025, 10:56 AM IST
Share

Chhattisgarh Liquor Scam: छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में एक बार फिर बड़ा एक्शन हुआ है. आज सुबह 4 बजे दुर्ग, भिलाई, महासमुंद और धमतरी में कई जगहों पर ACB-EOW की रेड हुई है, बताया जा रहा है कि 28 से ज्यादा जगहों पर यह कार्रवाई हुई है, जहां अलग-अलग टीमें पहुंची थी. छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में जिन बड़े लोगों के नाम सामने आए हैं उनके करीबियों के घर यह कार्रवाई हुई है. जिसमें कई बडे़ नाम भी शामिल हैं, सभी जगहों पर अभी भी जांच चल रही है, शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक कवासी लखमा के करीबियों के घर भी कार्रवाई हुई है. 

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में कार्रवाई 

रेड की यह कार्रवाई शराब घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है, एक टीम दुर्ग में आम्रपाली अपार्टमेंट में अशोक अग्रवाल के घर पहुंची है, जबकि बंसी अग्रवाल और विशाल केजरीवाल के यहां भी कार्रवाई हुई है. दुर्ग-भिलाई में ही करीब 22 से ज्यादा जगहों पर रेड चल रही है, जबकि धमतरी और महासमुंद में भी एक साथ कई जगहों पर कार्रवाई हो रही है. टीमें सुबह 6 बजे पहुंची थी, भिलाई में छावनी चौक के पास अशोक अग्रवाल की कई चीजों की फैक्ट्री हैं, जिन्हें कवासी लखमा का करीबी माना जाता है, वह पहले से ही शराब घोटाले के मामले में जेल में बंद हैं, इन सभी पर शराब घोटाले को अंजाम देने का आरोप है. 

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस विधायक पर दहेज प्रताड़ना का मामला हुआ दर्ज, बहू बोली-MBA बताकर कराई शादी

अचानक सुबह-सुबह कई गाड़ियां एक साथ पहुंची, रेड अशोक अग्रवाल के घर के अलावा उनके संस्थानों पर भी हुई है, फैक्ट्री में भी एक टीम लगातार जांच कर रही है और सभी दस्तावेजों को खंगाल रही है. बता दें कि कल ही शराब घोटाले के मामले में आरोपी अनवर ढेबर को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है, हालांकि उन्हें जमानत शर्तों पर दी गई है. वहीं इस घोटाले में कई लोग अभी भी जेल में बंद हैं, जबकि कार्रवाई भी जारी है. 

तीन दिन पहले भी हुई थी कार्रवाई 

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ACB-EOW लगातार एक्शन में हैं, तीन दिन पहले भी कवासी लखमा के करीबियों समेत 13 जगहों पर छापेमारी हुई थी, शनिवार के दिन दंतेवाड़ा, सुकमा, जगदलपुर, रायपुर और अंबिकापुर में रेड की कार्रवाई हुई थी, जहां से कई दस्तावेजों समेत इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी जब्त किया गया था, इसके अलावा जमीनों में जो निवेश हुआ था उस पर भी कार्रवाई हुई थी. माना जा रहा है कि इस दौरान कार्रवाई में कुछ कैश भी बरामद हुआ था. फिलहाल आज भी सुबह से लगातार कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़ेंः रायपुर-भिलाई नहीं ये है छत्तीसगढ़ का दूसरा सबसे बड़ा शहर, जानिए यहां क्या है फेमस?

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}