Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक बार फिर नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है, बीजापुर और कांकेर जिले में अलग-अलग मुठभेड़ों में 24 नक्सलियों को मार गिराया गया है, कांकेर में एक जवान भी शहीद हुआ है. वहीं सुरक्षाबलों की इस सफलता पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी बधाई दी है. बता दें कि दो दिन पहले ही दिल्ली में सीएम विष्णुदेव साय ने अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है.
अमित शाह ने दी बधाई
नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा 'नक्सलमुक्त भारत अभियान' की दिशा में आज हमारे जवानों ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है, छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर में हमारे सुरक्षा बलों के 2 अलग-अलग ऑपरेशन्स में 22 नक्सली मारे गए. मोदी सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है, अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सलमुक्त होने वाला है.'
बता दें कि दो दिन पहले सीएम विष्णुदेव साय ने अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाई जा रही कार्रवाई के बारे में जानकारी दी थी. वही अब इस बड़ी कार्रवाई पर सुरक्षाबलों के साथ-साथ अमित शाह ने सीएम साय को भी बधाई दी है.
2026 तक नक्सलवाद के खत्म करने का प्लान
दरअसल, नक्सलवाद के खिलाफ छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार भी अब निर्णायक लड़ाई लड़ रही है. जिसमें राज्य सरकार को भी अलर्ट पर रखा गया है. गृहमंत्री अमित शाह ने 2026 तक नक्सलवाद को खत्म करने का प्लान बनाया है, ऐसे में 2024 के बाद अब 2025 में भी नक्सलवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. अब तक छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने कई बड़े ऑपरेशनों को अंजाम दिया है, जिसमें कई नक्सली मारे गए हैं, वहीं बस्तर के घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में भी अब पुलिस और सुरक्षाबल पहुंच चुके हैं, जहां कभी पुलिस पहुंच भी नहीं पाती थी वहां अब सुरक्षाकैंप खुल चुके हैं. हार्डकोर नक्सली हिडमा के गांव पूवर्ती में पुलिस और सुरक्षाबलों का कैंप खुल चुका है. जो इस बात की तरफ संकेत करता है कि अब नक्सलियों के दिन ज्यादा नहीं बचे हैं. अमित शाह खुद इस मामले में अलर्ट है और लगातार मॉनिटिरिंग कर रहे हैं.
सीएम साय ने फिर यही बात दुहराई है. उन्होंने कहा कि 'नक्सल मुठभेड़ और जवानों को सफलता मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बयान, कहा- हमारे जवानों को बड़ी सफलता मिली है. 18 नक्सलियों को बीजापुर में ढेर किया गया है. नक्सल मोर्चे पर लगातार अभियान चल रहा है. एक जवान शहीद हुए हैं उनको नमन. मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य पूरा होगा.'