trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12654968
Home >>रायपुर

भूपेश बघेल को नई जिम्मेदारी से छत्तीसगढ़ में नई अटकलें, रायपुर में दिया बड़ा बयान

Chhattisgarh Politics: कांग्रेस ने भूपेश बघेल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, जिसका असर छत्तीसगढ़ की राजनीति पर भी दिख रहा है, मामले में पूर्व सीएम ने बड़ा बयान दिया है. 

Advertisement
छत्तीसगढ़ की राजनीतिक खबरें
छत्तीसगढ़ की राजनीतिक खबरें
Arpit Pandey|Updated: Feb 21, 2025, 11:14 AM IST
Share

Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाते हुए पंजाब जैसे अहम राज्य का प्रभारी बनाया है, जिससे छत्तीसगढ़ की राजनीति में भी हलचल तेज हो गई थी, सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज हो गई थी कि क्या भूपेश बघेल अब राष्ट्रीय राजनीति पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे और छत्तीसगढ़ को कम समय देंगे. इन्हीं सब चर्चाओं के बीच भूपेश बघेल जब दिल्ली से रायपुर पहुंचे तो उन्होंने बड़ा बयान दिया है. 

मैं छत्तीसगढ़ नहीं छोड़ रहा: भूपेश बघेल 

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव बने भूपेश बघेल ने रायपुर पहुंचकर कहा 'मैं छत्तीसगढ़ नहीं छोड़ रहा हूं, किसी को खुश होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि मेरी राष्ट्रीय राजनीति में सक्रियता का असर छत्तीसगढ़ की राजनीति पर नहीं पड़ेगा.' भूपेश बघेल का यह बयान बीजेपी के उस पोस्टर का जवाब माना जा रहा है, जिसमें बीजेपी ने भूपेश बघेल को बोरिया-बिस्तर समेटकर जाते हुए दिखाया था. बीजेपी के इसी पोस्टर पर भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. क्योंकि छत्तीसगढ़ में कई लोग यह चर्चा करने लगे थे कि शायद बघेल स्थानीय राजनीति में कम समय दे पाए, हालांकि उनके बयान से क्लीयर है कि वह छत्तीसगढ़ में भी एक्टिव रहेंगे. 

ये भी पढ़ेंः दिन हो या रात कभी भी कर सकेंगे शॉपिंग! छत्तीसगढ़ में 24 घंटे खुलेंगी दुकानें, जानिए

इस दौरान भूपेश बघेल ने रमन सिंह पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि रमन सिंह पांच साल तक बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे थे, लेकिन राज्य से बाहर ही नहीं निकले, लेकिन मेरी पार्टी ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है, मैं उसका पूरा निर्वहन करूंगा और जो जिम्मेदारी मुझे मिलती रही है, उसका भी पालन करता रहा हूं. 

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी हो सकते हैं बदलाव 

वहीं भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में भी सियासी बदलाव होने के संकेत दिए हैं, उन्होंने कहा कि छत्तीसगटढ़ में कांग्रेस का संगठन मजबूती से काम कर रहा है, जबकि और मजबूत करने के लिए पार्टी के स्तर पर जो भी फैसले होंगे अहम रहेंगे. बता दें कि पहले विधानसभा और अब नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है, ऐसे में छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी आने वाले समय में बदलाव की चर्चा चल रही है, दीपक बैज की जगह पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को पीसीसी चीफ बनाए जाने की चर्चाएं तेज हैं. 

ये भी पढ़ेंः एक्शन में MP कांग्रेस के प्रभारी, जीतू पटवारी-उमंग सिंघार के साथ बैठक में दिए संकेत

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}