हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब सबकी नजर 8 अक्टूबर को आने वाले नतीजों पर है. नतीजों से पहले ही छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर नेता भूपेश बघेल ने बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. भूपेश बघेल ने भी हरियाणा में कांग्रेस के लिए लगातार प्रचार किया था. ऐसे में उन्होंने यहां कांग्रेस की जीत का दावा किया है.
हरियाणा में कांग्रेस की लहर
भूपेश बघेल ने हरियाणा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल पर कहा 'एग्जिट पोल तो है ही, लेकिन हरियाणा में पूरा माहौल जो है शुरु से ही कांग्रेस के पक्ष में था, हरियाणा में किसान जवान और पहलवान यह तीन बड़े मुद्दे थे और जिसके कारण से हरियाणा में एक तरह से पूरा माहौल कांग्रेस के पक्ष में था. इसलिए हरियाणा में कांग्रेस पार्टी बहुत अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है और यहां कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है.
ये भी देखें: Video: छत्तीसगढ़ में सबसे बड़े नक्सली ऑपरेशन की जगह पहुंची Zee mpcg की टीम
बघेल ने हरियाणा में किया था प्रचार
बता दें कि भूपेश बघेल को भी कांग्रेस ने हरियाणा में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी थी. उन्होंने लगातार कई सीटों पर कांग्रेस के लिए लगातार प्रचार किया था. हरियाणा चुनाव में वोटिंग से पहले भी बघेल ने जीत की बात कही थी. हरियाणा चुनाव को लेकर वोटिंग के बाद कई एग्जिट पोल्स भी आए हैं. जिसके बाद बघेल का दावा भी अहम माना जा रहा है.
8 अक्टूबर को आएंगे हरियाणा के नतीजे
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को वोटिंग हुई है, जबकि 8 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. पिछले दो विधानसभा चुनावों से हरियाणा में बीजेपी की सरकार है. हरियाणा में इस बार कांग्रेस, बीजेपी के साथ-साथ क्षेत्रीय पार्टियों ने भी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ा था. ऐसे में वोटिंग के बाद अब सबकी नजरें आठ अक्टूबर को आने वाले नतीजों पर टिकी हुई हैं.
ये भी पढ़ेंः CG में मारे गए 31 नक्सलियों में 16 की हुई पहचान, स्पेशल जोन की महिला कमांडर ढेर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!