Bhupesh Baghel: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य के घर पर करीब 10 घंटे तक ईडी की कार्रवाई चली है, जिसके बाद छत्तीसगढ़ की सियासत गर्मा गई है. आज इस मुद्दे पर कांग्रेस पूरे छत्तीसगढ़ में प्रदर्शन कर रही है. वहीं ईडी की कार्रवाई के बाद भूपेश बघेल का बयान भी सामने आ गया है, उन्होंने कहा कि मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. वहीं कांग्रेस के नेताओं ने भी उनका समर्थन किया है.
सोमवार को भूपेश बघेल के घर पहुंची थी ईडी की टीम
दरअसल, सोमवार को सुबह आठ बजे के आसपास ईडी की टीम भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य के घर पहुंची. उनके भिलाई-3 स्थित पदुमनगर में ईडी की चार गाड़ियां पहुंची और कार्रवाई शुरू की थी. सुबह के वक्त कार्रवाई चलती रही, दोपहर के वक्त नोट गिनने और सोने की जांच की मशीन मंगाई गई थी. इस दौरान काफी देर तक ईडी की कार्रवाई चलती रही. करीब 10 घंटे तक कार्रवाई के बाद ईडी की टीम सीधी थाने पहुंची थी. इस दौरान भूपेश बघेल के समर्थक भी उनके निवास पर जुट गए थे, जहां ईडी की टीम जब कार्रवाई के बाद निकली तो पथराव की घटना भी हुई थी, जिससे पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच भी झड़प हुई थी. घटना के बाद पुलिस ने कई लोगों पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.
भूपेश बघेल ने पंजाब से जोड़ा मामला
भूपेश बघेल ने ईडी की कार्रवाई का मामला पंजाब से जोड़ा है, उनका कहना है 'मुझे बदनाम करने की कोशिश हो रही है, सीडी कांड में गिरफ्तारी हुई थी कोर्ट ने बाइज्जत बरी किया है, वहीं ईडी की कार्रवाई के बाद बेटे चैतन्य को ईडी का समन मिलने के पर भूपेश बघेल ने कहा जो भी प्रक्रिया होगी उसका पालन करेंगे, हम किसी भी प्रक्रिया से भाग थोड़े रहे है, क्योंकि पंजाब चुनाव के चलते मुझे बदनाम करने की कोशिश हो रही है. पंजाब में कांग्रेस को बढ़ने से रोकने की कोशिश हो रही है.' बता दें कि हाल ही में कांग्रेस ने भूपेश बघेल को राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी देते हुए पंजाब का प्रभारी बनाया था.
ये भी पढ़ेंः टीएस सिंहदेव के करीबी के घर IT की दबिश, भूपेश बघेल के घर हुई थी ED की रेड
भूपेश बघेल बोले माहौल बनाया जा रहा है
वहीं ईडी की कार्रवाई को लेकर भूपेश बघेल ने बताया कि मैं हर दिन की तरह सुबह अखबार पढ़ रहा था, तभी ईडी की टीम हमारे घर आई थी, उनका मैंने स्वागत किया और बताया कि यहां मेरा परिवार रहता है. हमारे पास 140 एकड़ जमीन है, उसी को हमने घोषित किया है, अलग-अलग लोगों के पास से 33 लाख रुपए मिले हैं, क्योंकि हम खेती भी करते हैं, डेयरी भी चलाते हैं, लेकिन नोट गिनने वाली मशीन बुलाकर माहौल बनाया गया. जबकि यह कोई बड़ी रकम नहीं है. अगर मैं विधानसभा में सरकार से सवाल पूछता हूं तो यह एक अपराध हो गया है. मुझ से पहले कवासी लखमा ने सवाल पूछे थे तो उनके घर पर भी ईडी का एक्शन हुआ था और उन्हें जेल भी हो गई थी. अब मैंने सवाल किया तो ईडी मेरे घर पर भी आ गई.
बीजेपी ने किया पलटवार
ईडी की कार्रवाई को लेकर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. सीएम विष्णुदेव साय ने कहा 'सबको पता है कि कांग्रेस की तत्कालीन सरकार में कई घोटाले हुए हैं, इसलिए केंद्रीय एजेंसी जांच कर रही है, इसी के हिसाब से ईडी की जांच चल रही है. प्रदेश सरकार का इस कार्रवाई में किसी तरह का कोई दखल नहीं है.' जबकि उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भी निशाना साधा, उन्होंने कहा कि सबको पता है कि भूपेश बघेल के कार्यकाल में कई घोटाले हुए हैं, इसलिए ईडी की कार्रवाई लंबे समय से चल रही है, ऐसा नहीं है कि अचानक से कोई कार्रवाई हुई है, जांच एजेसियां स्वतंत्र अपना काम कर रही हैं.'
ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने आज पूरे प्रदेश में प्रदर्शन की योजना बनाई है. आज कांग्रेस ईडी और बीजेपी का पुतला दहन करेगी, जिसपर कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला का कहना है कि देशभर में ईडी के कार्रवाई की निंदा हो रही है. भूपेश बघेल के खिलाफ हुए कार्रवाई के चलते कार्यकर्ताओं में आक्रोश है. पीसीसी चीफ के निर्देश पर विरोध प्रदर्शन करेंगे, कार्यकर्ताओं द्वारा पुतला जलाकर प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः कौन था अमन साहू जिसने झारखंड, छत्तीसगढ़ से लेकर उड़ीसा तक फैलाई हुई थी दहशत
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!