Chhattisgarh Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में ईडी की विशेष कोर्ट ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को 4 अगस्त तक 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. फैसले के वक्त उनके पिता भूपेश बघेल भी कोर्ट रूम में मौजूद थे. बता दें कि 5 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद ईडी ने चैतन्य को कोर्ट में पेश किया था. वहीं बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी ने जेल में चैतन्य के लिए पर्याप्त सुरक्षा की मांग की है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Traffic Alert: इन टॉप शहरों में घर से निकलना पड़ सकता है भारी, कांग्रेस प्रदर्शन के चलते ट्रैफिक अलर्ट
चैतन्य बघेल को 4 अगस्त तक जेल
दरअसल, 5 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद ईडी ने चैतन्य को आज विशेष कोर्ट में पेश किया और 14 दिन की न्यायिक रिमांड की अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया. वहीं बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी ने बताया कि 'जेल में चैतन्य के लिए पर्याप्त सुरक्षा की मांग की गई है. चैतन्य को बिना समन के तीन तथ्यों पर गिरफ्तार किया गया, कहा गया कि लक्ष्मी नारायण बंसल के बयान के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया जबकि उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निकला हुआ है. गिरफ्तारी में दो और तथ्य रखे गए कि सहेली ज्वेलर्स से 5 करोड़ रुपये का लोन लिया गया है, जबकि चैतन्य बघेल ने उस पर 2 करोड़ रुपये का इंटरेस्ट दिया है और 20 लाख का टीडीएस भी कटा है. चैतन्य की गिरफ्तारी पर अभी भी सवालिया निशान है'.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को साय सरकार की बड़ी सौगात, जानिए क्या है 'अंजोर विजन@2047'
ईडी के वकील ने क्या कहा?
उधर, ईडी के वकील सौरभ पांडे ने बताया कि शराब घोटाला मामले में उचित जवाब न मिलने पर ईडी ने चैतन्य को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ पूरी हो चुकी थी, इसलिए रिमांड की बजाय न्यायिक रिमांड मांगी गई थी. चैतन्य को नियमानुसार धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि यहां उनके पास आए पैसों के स्रोत के बारे में जांच की जा रही है. इस मामले में अभी और जांच होगी. कुछ और गिरफ्तारियां और बयान हो सकते हैं. हमारी कोशिश होगी कि 60 दिनों के अंदर जांच पूरी करके चार्जशीट पेश कर दी जाए.
रिपोर्ट- सत्य प्रकाश
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!