Bhupesh Baghel On Maha Kumbh: छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के साथ छत्तीसगढ़ के कई सांसद और विधायक आज प्रयागराज महाकुंभ गए. इसपर एक्स सीएम भूपेश बघेल का कहना है कि वीआईपी लोगों को कुंभ में नहीं जाना चाहिए. कांग्रेस के ऐसे बयान पर बीजेपी ने तुरंत पलटवार किया और सच याद दिला दिया. इस पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कांग्रेस से पूछा कि क्या कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, दिग्गज कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट वीआईपी नहीं है क्या? ये सभी पिछले 24 घंटे में कुंभ में स्नान कर आए हैं. ये सभी वीआईपी प्रोटोकॉल के तहत ही गए थे.
अमित चिमनानी ने कहा छत्तीसगढ़ कांग्रेस और भूपेश बघेल को इस बात की पीड़ा है कि विष्णुदेव साय सरकार में सभी जनप्रतिनिधियों को कुंभ के स्नान करने का अवसर मिल रहा है. इतना ही नहीं कांग्रेस के 8 विधायक भी साथ गए. सनातन धर्म की जब बात आती है, भूपेश बघेल इसके विरोध में खड़े दिखाई देते हैं. इससे पहले भी कई बार वह सनातन विरोधी बयान दे चुके हैं. बजरंग दल का भी मजाक बना चुके हैं. वो खुद तो प्रयागराज गए नहीं तो कम से कम जो गए है उनके खिलाफ टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. छत्तीसगढ़ से उनकी ही पार्टी से कई कांग्रेस विधायक भी कुंभ में स्नान करने गए तो क्या भूपेश बघेल उन्हें पार्टी से निकलवा देंगे या डीके शिवकुमार,सचिन पायलट,दिग्विजय सिंह का विरोध करेंगे ?
CM साय के साथ दिखे कांग्रेस विधायक
दरअसल, आज छत्तीसगढ़ की राजनीति की एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर देखने के मिली है जहां सीएम साय अपने पूरे मंत्रिमंडल और बीजेपी विधायकों के साथ आज महाकुंभ में गंगा स्नान करने के लिए रवाना हुए थे. बीजेपी नेताओं के साथ महाकुंभ में कांग्रेस नेताओं ने भी डुबकी लगाई, जिसकी तस्वीरें सामने आईं हैं. इन तस्वीरों के सामने आते ही ये घटना चर्चा का विषय बन गया है..क्योंकि बीजेपी के नेताओं के साथ महाकुंभ में कांग्रेस के 8 विधायक भी प्रयागराज पहुंचे थे. तस्वीरें सामने आने के बाद से कई सारी अटकलें भी लगाई जा रही थी लेकिन कांग्रेस ने अपना बयान देते हुए उन सारी अटकलों पर लगाम लगा दिया. कांग्रेस ने कहा कि, जो विधायक कुंभ स्नान के लिए जाना चाहते हैं वे जा सकते हैं क्योंकि यह राजनीति का विषय नहीं आस्था का विषय है.
यात्रा में कौन-कौन थे शामिल
महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए सीएम साय के साथ उनकी पत्नी, राज्यपाल रमेन डेका, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक और उनके परिवार के सदस्य इस यात्रा में शामिल थे. साथ ही साथ कांग्रेस के 8 विधायक जिनमें से राघवेंद्र सिंह ,बालेश्वर साहू, व्यास कश्यप, संदीप साहू, विद्यावती सिदार, इंद्र साहू और राजकुमार यादव भी प्रयागराज पहुंचे थे.