Mahadev Betting App Case: रायपुर: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने महादेव बेटिंग एप मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आरोपी बनाया है. सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है, जिसमें भूपेश बघेल को 6वां आरोपी बनाया गया है. एफआईआर में महादेव एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल समेत कुल 21 आरोपियों के नाम शामिल हैं.
पहले ही दर्ज हुई थी एफआईआर
सीबीआई ने अपनी एफआईआर में महादेव एप के प्रमोटर रवि उप्पल, सौरभ चंद्राकर, असीम दास, सतीश चंद्राकर, चंद्रभूषण वर्मा और भीम सिंह को भी आरोपी बनाया है. FIR में सीबीआई ने पूर्व सीएम को आरोपी नंबर 6 बनाया है. बताया जा रहा है कि अब सीबीआई उनसे पूछताछ कर सकती है.
छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल
इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर महादेव बेटिंग एप के प्रमोटरों से संबंध रखने और उन्हें संरक्षण देने का आरोप है. सीबीआई इस मामले में गहराई से जांच कर रही है और अन्य आरोपियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है. इस एफआईआर के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल मच गई है और विपक्ष ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.
क्या है पूर्व सीएम भूपेश बघेल पर आरोप
बता दें कि महादेव सट्टा एप का प्रमोटर सौरभ चंद्राकर है. जो दुर्ग के भिलाई का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश आरोप है कि उनके कार्यकाल में महादेव सट्टा एप को संरक्षण दिया गया था. इसके बदले में तत्कालीन सीएम को 508 करोड़ रुपये की प्रोटेक्शन मनी देने का दावा किया गया था. हालांकि कांग्रेस भूपेश बघेल ने इस दावे को इनकार करते हुए कहा था कि छवि खराब करने के लिए यह किया गया है.
रिपोर्ट- राजेश निलशाद, जी मीडिया रायपुर
ये भी पढ़ें- भोपाल के धनकुबेर सौरभ शर्मा और उसके साथियों को मिली जमानत! लोकायुक्त ने नहीं पेश किया चालान
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!