trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12810988
Home >>रायपुर

CG News: योग से विकास तक! CM साय ने जशपुर को दी 107 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

Chhattisgarh Government: जशपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने योगाभ्यास किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि योग पीएम मोदी योग को वैश्विक पहचान दिलाई है. योग दिवस के अवसर पर सीएम साय ने 107.81 करोड़ के 64 कार्यो का भूमिपूजन-लोकार्पण किया. 

Advertisement
CG News: योग से विकास तक! CM साय ने जशपुर को दी 107 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
Shubham Kumar Tiwari|Updated: Jun 21, 2025, 09:45 PM IST
Share

CM Vishnudev Sai News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने योग दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय जशपुर में हजारों लोगों के साथ योगाभ्यास किया. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने कहा की योग हमारे देश के लिए कोई नई विधा नहीं है. सनातन काल से योग हमारे जीवन में चला आ रहा है. हमारे ऋषि मुनियों ने इसका इजाद किया है. प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने विश्व पटल पर योग की महत्ता को स्थापित किया. संयुक्त राष्ट्र महासभा में वर्ष 2014 में आवाज उठाई और इसे विश्व स्तर पर स्वीकृति दिलाई.

मुख्यमंत्री साय ने कहा वर्ष 2015 से प्रति 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है. हम सब लोगों के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा सहित 175 देशों में योग की आवाज गूंज रही है. मुख्यमंत्री के साथ जनप्रतिनिधिगण, स्कूलों बच्चों, आम नागरिकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साह से योगाभ्यास किया. योग प्रशिक्षक के दौरा चक्र आसन, अर्ध चक्र आसन, कपाल भारती, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम, वज्राशन सहित विभिन्न आसन से योगाभ्यास करवाया गया.

योग से संतुलित रहता मन
साय ने कहा कि सभी लोग योग को अपने दिनचर्या में शामिल करें. योग से मन और आत्मा संतुलित रहता है. दिन-रात के 24 घंटे में से कुछ समय योग के लिए जरूर निकाले. इससे बड़ी-बड़ी बीमारियां ठीक हो जाती हैं. शरीर स्वस्थ रहने के साथ ही भविष्य में बीमारियां होने की संभावना भी नहीं रहती. मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में  दवाई की जरूरत पड़ने पर जेनेरिक दवाइयां के उपयोग पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यह भी ब्रांडेड दवाइयों जैसे ही असर करती हैं. इनका दाम बहुत कम होता है. गरीबों की पहुंच की सीमा में और ज्यादा फायदेमंद है. इसका उपयोग जरूर सभी करें. बड़ी संख्या में बच्चे भी आज के योग कार्यक्रम में शामिल हुए. इससे बच्चों का मन शांत व स्थिर रहता है और पढ़ने पर मन लगता है.

मुख्यमंत्री ने किया नालंदा परिसर का भूमिपूजन
मुख्यमंत्री ने आज नालंदा परिसर का भूमि पूजन भी किया. 500 सीटर इस परिसर की लागत 11 करोड़ 29 लाख रुपया है. 2 एकड़ में यह बनेगा. इसमें गार्डन भी विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों को परिसर का ज्यादा लाभ मिलेगा. अब जागरूकता के कारण गांव और गरीब लोग भी बड़े-बड़े परीक्षा दे रहे हैं और सफल भी हो रहे हैं. सब लोग बड़े शहर आकर पढ़ाई नहीं कर सकते. इसलिए राज्य सरकार ने सभी जिला मुख्यालय व बड़े शहरों में नालंदा परिसर का निर्माण का जिम्मा लिया है.

107 करोड़ के विकास  कार्यों  का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर 107.81 करोड़ के 64 कार्यो का भूमिपूजन-लोकार्पण किया. इनमें जशपुर विधानसभा क्षेत्र के 61 करोड़ 20 लाख के 85 कार्यों का भूमिपूजन और 15 करोड़ 80 लाख के 6 कार्यों का लोकार्पण किया. इसी प्रकार कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत् फरसाबहार विकासखंड के 24 करोड़ 90 लाख के 15 कार्यों का भूमिपूजन और 5 करोड़  91 लाख के 4 कार्यों का लोकार्पण भी किया.

मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में एक पेड़ मां के नाम लगाने का आग्रह भी किया. उन्होंने कहा कि बारिश शुरू हो चुकी है. समय अनुकूल है. यदि मां साथ में है तो उन्हें समक्ष में रखकर अथवा स्वर्गीय होने पर उनका फोटो सामने रखकर मां के नाम पौधे जरूर लगाए. आजीवन इसकी सुरक्षा का दायित्व भी संभाले. मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय ने इस अवसर पर योग आयोग के प्रशिक्षकों को प्रशस्ति-पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.

समाज कल्याण मंत्री मती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि योग सभी तरह के भेदभाव से ऊपर है. जाति, धर्म, महिला, पुरुष सभी समान रूप से अभ्यास में लाकर लाभान्वित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि सभी इसका लाभ उठाएं. यह साल के सबसे बड़ा दिन 21 जून को पूरे विश्व में मनाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को अंतर्राष्ट्रीय मंच में ले जाकर इसे पहचान दिलाई है. इस साल का योग हरित योग पर आधारित है. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की अपील सभी लोगों से की. मती राजवाड़े ने कहा कि इस साल योग दिवस की थीम ‘‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य‘‘ है जो पृथ्वी एवं मानव स्वास्थ्य के आपसी संबंध को बताता है.

जशपुर की वादियां बहुत ही सुंदर
योग आयोग के अध्यक्ष रूप नारायण सिन्हा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जशपुर की वादियां बहुत ही सुन्दर और योग के लिए अनुकूल है. जशपुर चायपत्ती, काजू, नाशपाती,आदि अन्य फसलों की अच्छी पैदावार होती है. उन्होंने कहा जशपुर का प्राकृतिक वातावरण स्वर्ग से सुन्दर की अनुमति करता है. योग पठन-पाठन का विषय नहीं है, यह रोज अभ्यास करने और जीवन में अपनाने का है. जीवन जीने का एक तरीका है इसे हर आदमी आजीवन निरोग रह सकता है. कलेक्टर रोहित व्यास ने योग दिवस के कार्यक्रम में सभी का आभार व्यक्त किया. स्वागत भाषण समाज कल्याण विभाग की संचालक रोक्तिमा यादव ने दिया. योग प्रशिक्षक  छबिलाल साहू, ज्योती साहू और उनकी टीम को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. दिव्यांग बालिका कठिन  योगाभ्यास करके लोगों को योग करने के लिए प्रेरित किया.

ये लोग रहे उपस्थित 
इस अवसर पर पूर्व सांसद रणविजय सिंह जूदेव, पद्म जागेश्वर राम यादव, जशपुर विधायक रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, राज्य के सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह, माटीकला बोर्ड, शंभूनाथ चक्रवर्ती, नगरपालिका अध्यक्ष अरविन्द भगत, उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव, संभागायुक्त नरेंद्र दुग्गे, आईजी दीपक झा, कलेक्टर रोहित व्यास, एसएसपी शशि मोहन सिंह जिला पंचायत सीईओ  अभिषेक कुमार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, स्कूली बच्चे और योग संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- जबलपुर में इंदौर के राजा रघुवंशी जैसा हत्याकांड, पत्नी ने पति की हत्या कर फेंकी लाश, ऐसे खुला राज

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी . मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Read More
{}{}