Khairagarh News: आपने अभी तक शासन-प्रशासन द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई करते हुए देखा होगा. जिसमें सड़क बनाने के लिए रास्ते में पड़ने वाले अवैध अतिक्रमण को हटाया जाता है. लेकिन छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में एक अजीबो-गरीब कार्रवाई देखने को मिला है, जहां शासन प्रशासन नहीं बल्कि किसान ने ही सड़क पर बुलडोजर (JCB) चलवा दिया. इस वजह से करीब 20 गांवों का संपर्क टूट गया है.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला खैरागढ़ जिले के ग्राम सिघौरी का है. यहां किसान आनंद राम वर्मा ने सिघौरी से घोटवानी को जोड़ने वाली मुख्य सड़क को जेसीबी से खुदवाकर खेत में तब्दील कर दिया है. यह मार्ग न केवल खैरागढ़ जिले के, बल्कि दुर्ग जिले के कई गांवों को भी जोड़ता है. इससे क्षेत्र के लगभग 20 गांवों का संपर्क बाधित हो गया है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जानिए क्या बोले ग्रामीण
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन कभी आनंद राम वर्मा द्वारा सार्वजनिक उपयोग के लिए सड़क निर्माण हेतु दान में दी गई थी. बावजूद इसके वे हर वर्ष बरसात के समय इस सड़क को जोत देते हैं, जिससे सड़क पूरी तरह से मिट्टी में दब जाती है और आवागमन बंद हो जाता है. ग्रामीणों को अब अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए 8 किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है.
करोड़ों रुपये की लागत से बनी सड़क
इस मार्ग पर शासन द्वारा अधोसंरचना विकास के अंतर्गत करीब 3.70 किलोमीटर सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का कार्य कराया गया था. निर्माण कार्य की लागत तीन करोड़ रुपए से ज़्यादा थी, बावजूद इसके अब ये करोड़ो रुपए की राशि से बनी सड़क खेत में तब्दील हो चुकी है.
गंभीर बात यह है कि ग्रामीणों द्वारा दो दिन पहले ही इस पूरी स्थिति की जानकारी खैरागढ़ एसडीएम टंकेश्वर प्रसाद साहू को दे दी गई थी, लेकिन अभी तक प्रशासनिक स्तर पर कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है. इस निष्क्रियता से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही मार्ग की मरम्मत कर आवागमन बहाल नहीं किया गया और जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो वे चक्काजाम जैसे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
रिपोर्ट- किशोर शिल्लेदार, ZEE मीडिया राजनादगांव
ये भी पढ़ें- MP में पुलिस तबादलों पर सियासी असर? 24 घंटे में बदली तबादला की लिस्ट, उठे सवाल
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी . मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!