trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12773065
Home >>रायपुर

बड़े राज्यों को पीछे छोड़ टॉप 5 में पहुंचा छत्तीसगढ़! 3.6 लाख लोगों का फ्री में होगा इलाज

health system of chhattisgarh: आयुष्मान वय-वंदना योजना के तहत छत्तीसगढ़ ने इतिहास रचते हुए टॉप-5 राज्यों में शामिल हुआ है. इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 3 लाख 60 हजार लोगों का मुफ्त में इलाज के लिए कार्ड बना है. 

Advertisement
बड़े राज्यों को पीछे छोड़ टॉप 5 में पहुंचा छत्तीसगढ़! 3.6 लाख लोगों का फ्री में होगा इलाज
Shubham Kumar Tiwari|Updated: May 25, 2025, 08:48 PM IST
Share

pm ayushman vaya-vandana card in chhattisgarh: वरिष्ठ नागरिकों के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक आयुष्मान वय-वंदना योजना है. इस योजना के तहत  70 साल से अधिक आयु के नागरिकों को फ्री इलाज दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री आयुष्मान वय-वंदना योजना के तहत कार्ड बनाने में छत्तीसगढ़ ने देश भर में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. छत्तीसगढ़ इस मामले में अब पांचवें स्थान पर पहुंच गया है.

आयुष्मान वय-वंदना योजना के तहत कार्ड बनवाने के मामले में राज्य ने राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा और बिहार जैसे राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 3 लाख 60 हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को पीएम आयुष्मान वय-वंदना कार्ड जारी किए जा चुके हैं. इस योजना का उद्देश्य 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिकों को निः शुल्क उपचार की सुविधा प्रदान करना है, जिससे उन्हें महंगी चिकित्सा से मुक्ति मिल सके.

गौरतलब है कि भारत में केंद्र सरकार द्वारा  अक्टूबर 2024 से पीएम आयुष्मान वय-वंदना कार्ड का पंजीकरण शुरू हुआ था. छत्तीसगढ़ राज्य में नवंबर से कार्ड बनवाने वालों में तेजी देखने को मिली. राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से पंजीकरण और कार्ड वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाई गई, जिसके परिणाम स्वरूप यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है.

सीएम साय के निर्देश पर बन रहा कार्ड
बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निदर्श पर पूरे प्रदेश  के सभी जिलों में विशेष अभियान चलाकर लगातार आयुष्मान वय-वंदना कार्ड बनाए जा रहे हैं. ताकि कोई भी इस योजना का पात्र फ्री में मिलने वाले लाभ जैसी सुविधा से वंचित ना रहे. जिलों में आयुष्मान वय-वंदना योजना के पंजीयन हेतु विभिन्न शासकीय विभागों के अतिरिक्त, सामाजिक संस्थाओं, पेंशनर संथाओं, शियान-सदन, वरिष्ठ-जन कल्याण संघों, वृद्धाश्रमों, निजी आवासीय सोसायटियों से लगातार संपर्क कर शिविर लगाए जा रहे हैं. 

जानिए किसे मिलता है लाभ
ज्ञात हो कि इस योजना के तहत उन बुजुर्गों को लाभ मिलता है. जिनकी उम्र 70 साल से अधिक है. वे अपना आधार कार्ड ले जाकर नजदीकी सरकारी अस्पताल में , सीएमएचओ या शासकीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता के माध्यम से फ्री में आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. इसके अलावा आप  टोल फ्री टेलीफोन नंबर 104 पर बात कर अधिक जानकारी ले सकते हैं. आप चाहे तो गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान भारत एप व आधार फेस आईडी एप डाउनलोड कर आधार वेरीफिकेशन से अपना सामान्य आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं. 

रिपोर्ट- राजेश निलशाद, जी मीडिया, रायपुर

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}