CG Weather Update 7 August 2025: छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर रफ्तार पकड़ने वाला है. छत्तीसगढ़ के सारे संभाग में बारिश की तीव्रता में तेजी आएगी. रायपुर, बिलासुपर, सरगुजा, बस्तर और दुर्ग संभाग में 7 अगस्त से ताबड़तोड़ बारिश देखी जाएगी. पिछले 24 घंटे में बस्तर संभाग के कुछ स्थानों पर मध्य बारिश देखी गई वहीं छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश दर्ज की गई है. ऐसे में जानिए 7 अगस्त को छत्तीसगढ़ का मौसम कैसा रहेगा. (CG Weather Update)
छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी
छत्तीसगढ़ में हो रही छिटपुट बारिश अब रौद्र रूप धारण करने वाला है. 7 अगस्त से राज्य में बारिश की गतिविधियों और तीव्रता में बढ़ोतरी देखी जाएगी. मौसम जानकार ने भी छत्तीसगढ़ के हर जिलों को सावधान रहने की अपील की है. कल से शुरू तेज बारिश के दौरान वज्रपात और मेघगर्जन होने की भी संभावना है. प्रदेश में तेज बारिश की वजह उमस से राहत मिली है, वहीं मौसम खुशनुमा बना हुआ है.
छत्तीसगढ़ में बारिश क्यों हो रही है
दरअसल, छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में एक्टिव कुछ गतिविधियों की वजह से छत्तीसगढ़ में बारिश की परिस्थिति बन रही है. IMD RAIPUR के हिसाब से अभी मानसूनी रेखा फिरोजपुर, करनाल, मुरादाबाद, खेरी और जलपाईगुड़ी से होकर गुजर रही है. यही रेखा उत्तर-पूर्व दिशा में हिमालय की पहाड़ियों के पास अरुणाचल प्रदेश तक भी फैली हुई है.
इसके साथ ही बांग्लादेश के बीच वाले हिस्सों में, लगभग 5.8 से 7.6 किमी की ऊंचाई पर हवा का एक चक्रवात बना हुआ है. ये चक्रवात धीरे-धीरे दक्षिण-पश्चिम की ओर झुकता जा रहा है. वहीं एक और मानसूनी रेखा उत्तर-पश्चिम बिहार से शुरू होकर दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश तक फैली हुई है. इन सब गतिविधियों की वजह से छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावन बनी हुई है.
रायपुर का मौसम और तापमान कितना है
वहीं अगर बात राजधानी रायपुर की करें तो रायपुर में भी बादलों का डेरा है. वहीं रायपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. वहीं छत्तीसगढ़ के तापमान में 7 अगस्त को विशेष परिवर्तन नहीं देखा जाएगा, हालांकि 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरने का अनुमान है. वहीं छत्तीसगढ़ में अगर बारिश के ग्राफ की बात की जाए तो सबसे ज्यादा बारिश बस्तर जिले के जगदलपुर में 44.1 मीमी बारिश दर्ज हुई है. वहीं छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान 35.0°C बिलासपुर में दर्ज किया गया. सबसे कम न्यनूतम तापमान 22.2°C पेण्ड्रा रोड में दर्ज किया गया है .
INPUT: IMD RAIPUR