Charanpaduka Yojana: छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आने के बाद पिछली सरकार में बंद हुई कुछ योजनाएं फिर से शुरू हो रही हैं. सीएम विष्णुदेव साय की सरकार छत्तीसगढ़ में चरणपादुका योजना की शुरुआत फिर से करने जा रही है. पिछली सरकार में यह योजना बंद हो गई थी, जिसे अब साय सरकार फिर से शुरू करने जा रही है. इस योजना पर शुरुआत में 40 करोड़ से भी ज्यादा का खर्चा होगा, जिसका लाभ चरणपादुका योजना के हितग्राहियों को मिलेगा, यह योजना विशेष तौर पर तेंदुपत्ता उठाने वालों के लिए होती हैं, बता दें कि छत्तीसगढ़ में तेंदुपत्ता का अच्छा उपयोग किया जाता है.
छत्तीसगढ़ सरकार खर्च करेगी 40 करोड़
दरअसल, छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए चलाई जाने वाली 'चरणपादुका' योजना फिर से शुरू होने वाली है. 21 जून को सीएम विष्णुदेव साय इस योजना की शुरुआत अपने गृह जिले जशपुर से करेंगे. बता दें कि बीजेपी ने मोदी की गारंटी के तहत इस योजना को फिर से शुरू करने की बात 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान अपने संकल्प पत्र में शामिल की थी. जिसे अब फिर से शुरू किया जा रहा है. इस योजना पर साय सरकार का 40 करोड़ रुपए खर्चा होगा, जिसमें 12 लाख 40 हजार तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः CG Weather: छत्तीसगढ़ में मानसून का कहर! रायपुर-बलरामपुर समेत इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
2005 में शुरू हुई थी यह योजना
छत्तीसगढ़ में चरणपादुका योजना की शुरुआत 2005 में बीजेपी की तत्कालीन रमन सरकार ने शुरू की थी. इस योजना के तहत तेंदूपत्ता तोड़ने वाले आदिवासी परिवार को लाभ दिया जाता था, जिन्हें एक जोड़ी जूता और कुछ जरूरी चीजें दी जाती थी, पहले यह योजना केवल पुरुषों के लिए थी, लेकिन बाद में 2008 में यह योजना महिलाओं के लिए भी शुरू हो गई, 2013 में इस योजना में एक साथ पुरुष और महिलाएं दोनों को लाभ दिया जाना शुरू हो गया. 2018 में पीएम मोदी ने भी तेंदूपत्ता संग्राहकों को खुद जूते और चप्पल पहनाएं थे.
हालांकि 2018 के बाद यह योजना बंद हो गई थी. लेकिन अब साय सरकार ने फिर से योजना की शुरुआत करने का ऐलान कर दिया है. सीएम साय इसे जल्द से जल्द सभी तेंदुपत्ता वाले जिलों में हितग्राहियों को लाभ पहुंचाना चाहते हैं. (सोर्स दैनिक भास्कर)
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में बच्चों की सुरक्षा के लिए एक और नया कदम, सार्थक एवं रक्षक अभियान का शुभारंभ
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!