trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12655648
Home >>रायपुर

छत्तीसगढ़ के लड़के ने अनोखे तरीके से मांगी नौकरी, लिंक्डन पर क्रिएटिव पोस्ट वायरल

CG News: छत्तीसगढ़ के एक युवक का जॉब पिच करने का तरीका इतना यूनीक है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. युवक ने लिंक्डन के थ्रू स्विगी इंस्टामार्ट पर जॉब के लिए ऐसे अप्लाई किया कि पूरा इंटरनेट उनके हायर होने के लिए कंपनी को कन्विंस करने लगा.  

Advertisement
chhattisgarh boy job apply
chhattisgarh boy job apply
Zee News Desk|Updated: Feb 21, 2025, 06:26 PM IST
Share

CG Job Pitch News: आज के आधुनिक दौर में जॉब पाने का तरीका बदल गया है. लोग अपनी क्रिएटिविटी और स्किल से मार्केट में जॉब सर्च कर रहें हैं. इसी बीच छत्तीसगढ़ के एक युवक का जॉब पिच करने का तरीका सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. साफ शब्दों में कहा जाए तो, छत्तीसगढ़ के युवक प्रणय अवधिका ने इस अंदाज में जॉब अप्लाई किया है जो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. पोस्ट वायरल हो भी क्यों न जॉब अप्लाई का ऐसा तरीका शायद ही आपने देखा होगा.

लिंक्डन पर छाई क्रिएटिविटी 
प्रणय अवधिका पेशे से कॉपीराइटर है. अपनी कॉपीराइटिंग स्किल का प्रणय ने ऐसा कमाल दिखाया है कि लोग आज उनके इस अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. दरअसल, प्रणय ने नॉर्मल रिज्यूम और कवर लेटर के बजाय लिंक्डन पर एडवर्टाइजमेंट स्टाइल में नौकरी के लिए अप्लाई किया है. प्रणय ने जिस कंपनी में अप्लाई किया है उसका नाम स्विगी इंस्टामार्ट है और बकायदा 6 स्लाइड बनाकर यूनिक स्टाइल में अपने कॉपीराइटिंग स्किल को प्रेजेंट किया है. उनके द्वारा लिखा कैप्शन - "हैलो स्विगी इंस्टामार्ट! मैनें सुना आपको कॉपीराइटर  की जरूरत है तो लो यहां आपके लिए कुछ है," यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. 

"नेचर से नरम और स्किल से क्रिस्पी"
प्रणय ने आगे लिखा कि, "लिंक्डन से पता चला कि स्विगी इंस्टामार्ट को एक कॉपीराइटर की जरूरत है तो मैं भी अपनी क्रिएटिविटी का ऑडर लिए हाजिर हूं." अनोखे अंदाज में तैयार स्लाइड पर उसने खुद के बारे में बताते हुए लिखा कि, "मुझे बेहतर तरीके से जानें क्यूंकि फ्यूचर में कंपनी के होने वाले कॉपीराइटर को जानना भी जरूरी है. वैसे तो मैं नेचर से नरम और स्किल से क्रिस्पी हूं और स्विगी के नोटिफिकेशन के इशारे पर नाचता हूं." जो भी इस जॉब एप्लीकेशन को पढ़ रहा प्रणय के ह्यूमर की खूब तारीफ कर रहा है. 

बॉलीवूड गाने का भी किया प्रयोग 
प्रणय ने न सिर्फ अपने जॉब एप्लीकेशन स्लाइड में अपनी ह्यूमर और स्टाइल को पेश किया बल्कि उन्होंने करीना कपूर के बॉलीवूड गाने को भी नहीं छोड़ा. प्रणय ने आगे लिखा कि "मेरी क्रिएटिविटी इंस्टामार्ट के ग्रॉसरी जितनी भरी रहती है यानी क्रिएटिविटी की कोई कमी नहीं होने वाली है." आगे उन्होंने बड़े ही अनोखे अंदाज में इंस्टामार्ट में नौकरी की चाह रखते हुए लिखा कि, "स्विगी..स्विगी..स्विगी तेरा प्याज, ब्रेड दूध, आटा सबकुछ घर पर चाहिदा." इतना ही नहीं प्रणय ने आगे डायलॉग अंदाज में लिखा कि, "आप किराए पर लेने के लिए कन्विंसिंग हो या फिर मैं और स्लाइड्स जोडूं."

कॉमेंट सेक्शन ने भी बांधा समा
प्रणय की इस क्रिएटिविटी पर कॉमेंट सेक्शन में तो मानो सभी यूजर एक्टिव हो गए. लोगों ने अपनी तरह -तरह के एंटरटेनिंग कॉमेंट्स देना शुरू कर दिया था .
एक यूजर ने कॉमेंट किया कि, "स्विगी इंस्टामार्ट, प्रणय को जल्द से जल्द अपने हायरिंग कार्ट में शामिल करें." दूसरे यूजर ने लिखा कि, "स्विगी इंस्टामार्ट यहां कैसे देर हो गई?? इस क्रिएटिविटी को जल्द देखो." हालंकि स्विगी इंस्टामार्ट की तरफ से प्रणय के इस पोस्ट पर कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है.

Read More
{}{}