trendingNow/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh12658610
Home >>रायपुर

छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र शुरू, 3 मार्च को आएगा बजट, अगल सेशन नए भवन में होगा

Chhattisgarh Budget: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है, जहां 2024-25 का बजट वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को पेश करेंगे. 

Advertisement
छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र शुरू
छत्तीसगढ़ विधानसभा का सत्र शुरू
Arpit Pandey|Updated: Feb 24, 2025, 12:28 PM IST
Share

Chhattisgarh Assembly Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है, राज्यपाल रमेन डेका के अभिभाषण के बाद विधिवत सत्र की शुरुआत की गई. इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के साथ विधानसभा के मुख्य समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक हुई थी, जिसमें सत्र को चलाने पर चर्चा हुई. खास बात यह है कि बैठक के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि अब अगला विधानसभा के नए भवन में ही आयोजित किया जाएगा, जिससे माना जा रहा है कि अब जल्द ही नए विधानसभा के भवन का शुभारंभ होगा. 

3 मार्च को आएगा छत्तीसगढ़ का बजट 

बता दें कि छत्तीसगढ़ का 2024-25 बजट वित्तमंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को पेश करेंगे. जो साय सरकार के कार्यकाल का दूसरा बजट होगा. इस बार के सत्र में 2367 प्रश्न विधायकों ने लगाए हैं, यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह की तरफ से दी गई है, जिसमें ध्यान आकर्षण की 122 सूचनाएं हैं, यह सत्र 21 मार्च तक चलेगा जिसमें कुल 17 बैठकें आहूत की गई हैं. कल 25 फरवरी को साल 2024-25 के तीसरे अनुपूरक बजट की मांगों पर चर्चा होगी. वहीं 26 फरवरी के दिन महाशिवरात्रि की वजह से छुट्टी रहेगी. इसके बाद फिर से सदन शुरू होगा जो 21 मार्च तक इस बार चलने वाला है. 

ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने 15 मिनट आगे बढ़ाया अपना कार्यक्रम, क्यों हो रही इस फैसले की चर्चा

वहीं बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल रमेन डेका ने सरकार की तारीफ की है, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 24 घंटे सातों दिन अब दुकानें खोली जाएगी, इससे न केवल व्यवसाय बढ़ेगा बल्कि राज्य में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे, क्योंकि ग्राहकों को भी इसका फयदा होगा और यह कामकाज स्ट्रीट वेंडर को ध्यान में रखकर ही सरकार आगे बढ़ाएगी. राज्यपाल ने बताया कि केंद्र से छत्तीसगढ़ को 2025-26 के बजट में रेल विकास में 6000 करोड़ से ज्यादा की राशि को मंजूरी मिली है, जिसका फायदा लोगों को होगा. इस बार पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने टोका-टाकी भी की. उन्होंने कहा कि अगर यात्री ट्रेनें बंद है और लोग परेशान हो रहे हैं. 

छत्तीसगढ़ में नया विधानसभा भवन बनकर तैयार 

वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने जानकारी देते हुए बताया कि नवा रायपुर में नया विधानसभा भवन बनकर तैयार हो गया है, इसलिए अगला सत्र नए विधानसभा भवन में ही आयोजित किया जाएगा. नए भवन का सभी विधायक और सांसद दौरा भी करेंगे. सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है, जिससे राज्य के विकासकार्यों में तेजी आएगी और हम तेजी से राज्य के विकास के लिए काम करेंगे. वहीं सत्र आज स्थगित हो गया है. 

ये भी पढ़ेंः PM मोदी के वे सवाल जिनके मुश्किल थे जवाब, जानिए कहा फंस गए MP के सांसद-विधायक

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Read More
{}{}